Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ से आजिज बहनों ने मंत्री के कदमों में गिरकर लगाई पिता की रिहाई की मांग

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 10:07 AM (IST)

    केंद्रीय कारागार पहुंचीं बहनों ने जेल राज्यमंत्री को सामने देखा तो उनके कदमों में गिर गईं। पिता को बेकसूर बताते हुए रिहाई की मांग की। ...और पढ़ें

    Hero Image

    आगरा (जेएनएन)। पत्नी की हत्या के आरोप में पति के जेल जाने के बाद चार बेटियों की जिंदगी दुश्वार हो गई। आर्थिक तंगी के चलते उनकी पढ़ाई छूट गई। घर से बाहर कदम रखने पर लोगों की बुरी नजरों ने पीछा करना शुरू कर दिया। शोहदों छेड़छाड़ करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम बेटियों को नदी में फेंक प्रेमी संग फुर्र हुई मां ...फिर क्या हुआ जानिए

    मंगलवार को पिता से मुलाकात करने केंद्रीय कारागार पहुंचीं बहनों ने जेल राज्यमंत्री को सामने देखा तो उनके कदमों में गिर गईं। पिता को बेकसूर बताते हुए रिहाई की मांग की। उनका कहना था कि पिता के साथ न होने से लोग उनको अकेला देख छेड़छाड़ करते हैं। मंत्री ने उनको सुरक्षा का आश्वासन देते हुए शोहदों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

    ठगी का भेद खुला तो मां रह गई दंग, प्रेमजाल में फंसी बेटी ही निकली शातिर

    मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे कारागार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी केंद्रीय कारागार पहुंचे। वहां कैदियों से मुलाकात करने आए लोगों की भीड़ जुटी थी। इनमें हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली 14 से 18 साल की उम्र की चार बहनें भी शामिल थीं। मंत्री मुलाकातियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करने लगे। इस पर चारों बहनें बिलखते हुए मंत्री के कदमों में गिर गईं। उनका कहना था कि पिता छह साल से मां की हत्या के आरोप में सजा काट रहे हैं। वह दादी के साथ अकेली रहती हैं।