ठगी का भेद खुला तो मां रह गई दंग, प्रेमजाल में फंसी बेटी ही निकली शातिर
प्रेम जाल में फंसी एक बेटी ने अपनी ही मां को ठगी का शिकार बना दिया। बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां के एटीएम से 2 लाख 73 हजार रुपये निकाल लिए और फिर शादी कर ली।
जेएनएन, बठिंडा। प्रेम के चक्कर में फंसी बेटी ने अपनी ही मां को ठगी का शिकार बना दिया। मामला तब खुला जब मां ने इसकी तहकीकात करवाई। बहरहाल, मां ने बेटी व उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
सलाबतपुरा निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी का मुक्तसर साहिब निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने उसकी बेटी को झांसे में लेकर फंसाया। उसी के कहने पर उसकी बेटी ने उसका एटीएम कार्ड चुरा लिया।
पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने छात्रा को बुलाया हॉस्टल के बाहर और फिर मिटाई हवस
इसके बाद दोनों ने कई बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उसके बैंक खाते से 2 लाख 73 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद दोनों ने शादी कर ली। मां के अनुसार पहले तो उसे लगा कि कोई अन्य उसके एटीएम का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन जब उसने तहकीकात कराई तो यह बात सामने आई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी बेटी व उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।