दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने छात्रा को बुलाया हॉस्टल के बाहर और फिर मिटाई हवस
दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने एक छात्रा को हॉस्टल से बाहर बुलाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। छात्र फिलहाल फरार है।
जेएनएन, लुधियाना। बद्दोवाल के एक कॉलेज में कालेज में पढऩे वाले दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने अपने ही कालेज में पढऩे वाली एक छात्रा को किसी काम का बहाना बनाकर कैंपस के बाहर बुलाया। इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस संबंध में थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र फिलहाल फरार है।
छात्रा के मुताबिक वह भी दक्षिण अफ्रीका की ही रहने वाली हैै। छात्रा के मुताबिक वह वह बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा है, जबकि आरोपी छात्र उसी कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। एक ही देश के होने के कारण दोनों में अच्छी जान पहचान है।
पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...
छात्रा के मुताबिक वह हॉस्टल में रहती है, जबकि छात्र पीजी में गत दिवस छात्र ने उसे फोन किया कि उसे उससे कुछ जरूरी काम है। इसके लिए उसे कैंपस से बाहर आना पड़ेगा। इस पर छात्रा कुछ ही देर में कैंपस के बाहर पहुंच गया। आरोपी छात्र पहले से वहां खड़ा था। छात्रा ने जब उसे पूछा कि क्या काम है तो छात्र ने कहा कि वह उसके साथ चले वह बता देगा।
पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...
छात्रा उसके साथ जाने लगी तो छात्र उससे छेड़छाड़ करने लगा। पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया। उसने उसका हलका विरोध भी किया, लेकिन छात्र की हरकतें कम नहीं हुई। इसके बाद छात्र उसे एक सुनसान प्लाट पर ले गया और वहां अचानक उसकी हरकतें बढऩे लगा। छात्र हवस में अंधा हो गया। छात्रा ने चिल्लाने का प्रयास किया तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया। इसकी बाद छात्र ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान दक्षिण अफ्रीका के लेसोफो निवासी नोपो फ्रांसिस के रूप में हुई।
पढ़ें :ठगी का भेद खुला तो मां रह गई दंग, प्रेमजाल में फंसी बेटी ही निकली शातिर
छात्रा जैसे-तैसे हॉस्टल पहुंची और उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें : घर बुलाकर प्रेमिका से कर रहा था एक साल से दुराचार, गर्भवती हुई तो...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।