Xiaomi भारत में ला रहा अपना दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
भारत के आंध्र प्रदेश में शाओमी की दूसरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खोली जाएगी
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने फॉक्सकॉन के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत भारत के आंध्र प्रदेश में शाओमी की दूसरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खोली जाएगी। शाओमी ने जुलाई 2014 में भारत में कदम रखा था और एक साल बाद उसने भारत में पहली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की थी। शाओमी द्वारा लाई जाने वाली नई सुविधा मात्र शाओमी यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव रहेगी। वहीं, फॉक्सकॉन अन्य वेंडर्स के लिए भी पुराने प्रोडेक्ट्स बना सकता है। कंपनी ने निवेश पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। कंपनी ने कहा है कि वो भारत में एक सेकेंड पर एक फोन बनाएगा।
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु जैन ने कहा, "मैं सटीक क्षमता का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन इतना बता सकता हूं कि हम प्रति सेकंड एक फोन का निर्माण करेंगे। हमारी दो फैक्टरीज में 5000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिसमे से 90 फीसदी महिला होंगी”। इस कदम से भारत में शाओमी कंपनी अपने यूजर्स की 95 फीसदी मांगों को पूरा कर सकेगी। हालांकि, कंपनी एक्सेसरीज, इकोसिस्टम प्रोडेक्ट और प्रीमियम प्रोडेक्ट को चीन से ही इंपोर्ट करेगी।
IDC की रिसर्च के मुताबिक, शाओमी ने भारतीय बाजार में 10.7 फीसदी शेयर हासिल किए। यह आंकड़े कंपनी को सैमसंग (दिसंबर के अंतिम तिमाही में 25 फीसदी से अधिक शेयर) के बाद स्थान दिलाती है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में एक नया डिवाइस भी भारतीय मार्किट में लॉन्च किया है। Redmi 4A स्मार्टफोन को भी भारत में ही बनाया जएगा। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।