Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट ने खो दिया भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब, जाने किसने छीनी यह जगह

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 05:00 PM (IST)

    अमेजन अपने प्रतिद्वंदियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को पछाड़ते हुए सबसे अधिक आकर्षक इंटरनेट ब्रैंड (ओवरऑल 96वीं रैंक) बन गया है

    फ्लिपकार्ट ने खो दिया भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब, जाने किसने छीनी यह जगह

    नई दिल्ली। भारत की Most Attractive Brands Study 2016 के अनुसार, यूएस आधारित ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन अपने प्रतिद्वंदियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को पछाड़ते हुए सबसे अधिक आकर्षक इंटरनेट ब्रैंड (ओवरऑल 96वीं रैंक) बन गया है। ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी की एक स्टडी के अनुसार, तीन सालों में पहली बार अमेजन को सबसे आकर्षक इंटररनेट ब्रैंड की उपाधि मिली है। इस श्रेणी में गूगल नंबर 2 (ओवरऑल 102) पर रहा। यह स्टडी एक रिसर्च पर आधारित है, जो मुख्य रूप से 16 शहरों में 3,000 उपभोक्ताओं पर की गई है।फ्लिपकार्ट ने इंटरनेट की श्रेणी में तीसरा स्थान (पूरे भारत की रैंक में 221 स्लॉट ऊपर 125वीं रैंक) हासिल किया। स्नैपडील ने 63 रैंक ऊपर आ कर लिस्ट में 302 वां स्थान पाया है। सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक 202 रैंक ऊपर आकर 157वें स्थान पर रही और इंटरनेट की श्रेणी में चौथा स्थान पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के अनुसार, इंटरनेट की श्रेणी में टॉप रैंक्स में काफी बदलाव देखे गए हैं। इसी के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स के आंकड़ों में भी काफी सुधार आया है। साथ में उन्होंने ये भी कहा इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट है की 2016 इंटरनेट ब्रैंड की श्रेणी में 29 में से 11 ब्रैंड ऑनलाइन रिटेलर्स के थे।

    अन्य ब्रैंड्स जैसे shopclues (461 रैंक), Uber (483 रैंक), Koovs (477 रैंक), Voonik (937) और Oyo Rooms (948) रैंक के साथ इंटरनेट श्रेणी में लिस्ट थे। इस लिस्ट में कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स LG ने टॉप किया।वहीं, Tata conglomerat इस साल सातवें स्पॉट पर गिर गया। अन्य ब्रैंड जो इसमें शामिल थे, वह Whatsapp (339), Paytm (341), Myntra (397), Youtube (506), Ola (605) और JustDial (786) हैं।

    यह भी पढ़े,

    Flipkart Electronic Sale हुई शुरु, एक्सचेंज ऑफर के साथ यह स्मार्टफोन मिल रहा केवल 499 रुपये में

    नई चुनौतियों से निपटने को एयरटेल तैयार, वोडाफोन जियो आईडिया से मिलेगी कड़ी टक्कर

    अब आइडिया भी प्राइस वार की दौड़ में शामिल, हर महीने मिलेगा 12 जीबी तक 4जी डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner