अब आइडिया भी प्राइस वार की दौड़ में शामिल, हर महीने मिलेगा 12 जीबी तक 4जी डाटा
आइडिया ने दो जबरदस्त प्लान पेश किए हैं, जिनमें पोस्टपेड यूजर्स को हर महीने 12 जीबी तक 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा ...और पढ़ें

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आइडिया ने दो नए प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स के तहत आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को हर महीने 12 जीबी तक 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज भी मुफ्त दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला प्लान 999 रुपये का है, जिसके तहत यूजर्स को 12 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज दिए जाएंगे। वहीं, दूसरा प्लान 499 रुपये का है, जिसके तहत यूजर्स को 9 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज होंगे।
विस्तार से जानें 999 रुपये का अल्टीमेट प्लान:
इस प्लान में 4जी स्मार्टफोन यूजर को 8 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी/2जी यूजर्स को 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, आइडिया “Acquisition Offer” के तहत यूजर्स को 1 जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर यूजर्स नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने अतिरिक्त 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब कि यूजर्स को हर महीने 8 जीबी + 1 जीबी + 3 जीबी यानि कुल मिलाकर 12 जीबी डाटा हर महीने दिया जाएगा।
विस्तार से जानें 499 रुपये का अल्टीमेट प्लान:
इस प्लान में 4जी यूजर्स को 3 जीबी डाटा, 2जी/3जी यूजर्स को 1 जीबी अतिरिक्त डाटा और “Acquisition Offer” के तहत 1 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। साथ ही नए 4जी हैंडसेट पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 31 दिसबंर 2017 तक 3 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा। यानि इस प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 7 जीबी डाटा दिया जाएगा।
नोट: यह प्लान केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही है
यह भी पढ़े,
एप्पल सीईओ टीम कुक ने कहा iphone से बड़ा होगा Augmented Reality, जाने इसके बारे में विस्तार से
Yahoo यूजर्स की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, दो लाख डॉलर में बिक रहे एक अरब अकाउंट्स
जियो के आरोप का एयरटेल ने दिया करारा जवाब, भरोसेमंद हैं हमारे विज्ञापन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।