Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी Mi मैक्स 2 में हो सकती है 5349 mAh बैटरी, जानें और क्या होगा खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 04:44 PM (IST)

    शाओमी Mi मैक्स 2 स्मार्टफोन 25 मई को लॉन्च किया जा सकता है

    शाओमी Mi मैक्स 2 में हो सकती है 5349 mAh बैटरी, जानें और क्या होगा खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi मैक्स 2 को लेकर पहले से ही कई लीक्स आ चुकी है। खबरों की मानें तो, शाओमी Mi मैक्स 2 को 25 मई को लॉन्च किये जाने की खबर है। इसके साथ ही ताजा हुई लीक में शाओमी मी मैक्स 2 में मौजूद बैटरी के बारे में बताया गया है। इससे पहले लीक हुए जानकारी में दावा किया गया था कि फोन में 5000 mAh की बैटरी होगी।। लेकिन उस दावे को नकारते हुए पॉपुलर चीनी टिप्सटर कुमामोटो ने ने कहा है कि कंपनी Mi मैक्स के अपग्रेड वर्जन Mi मैक्स 2 में 5349 mAh की बैटरी देने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो में चीनी टिप्सटर ने इस फोन से जुड़ी जानकारियों को लीक किया है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक शाओमी Mi मैक्स 2 में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही थी। इसके साथ ही फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकरियां ऑनलाइन लीक हो चुकी है। ये सारी जानकारियां गिज्मोचाइना द्वारा दी गई हैं।

     

    क्या हो सकते हैं फीचर्स?

    यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा जिसकी कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा जिसकी कीमत 1699 चीनी युआन यानि करीब 15,900 रुपये है। लीक्स के आधार पर इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Sony IMX378 सेंसर से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।

    कुछ लीक तस्वीरों के मुताबिक, इस फोन में Mi MaX 2 मेटल बॉडी से बना होगा। साथ ही इसमें ड्यूल स्पीकर ग्रिल्स होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। पिछले साल शाओमी ने चीन में महज 2 महीने के अंदर ही Mi Max की 1.5 मिलियन यूनिट्स शिप की थी।

    यह भी पढ़ें:

    इस बार हाथ से निकल गया शाओमी का Redmi 4, तो 30 मई को मिलेगा दोबारा मौका

    मोटो G5S और G5S प्लस की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, ड्यूल रियर कैमरा से हो सकता है लैस

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खिलाफ जियो ने की शिकायत, लाइसेंस नियम उल्लंघन का आरोप