Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खिलाफ जियो ने की शिकायत, लाइसेंस नियम उल्लंघन का आरोप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 01:00 PM (IST)

    जियो ने कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में मौजूद पुरानी कंपनियां लाइसेंस नियमों का भी उल्लंघन कर रही हैं

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खिलाफ जियो ने की शिकायत, लाइसेंस नियम उल्लंघन का आरोप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में शिकायतों का दौर अब भी जारी है। रिलायंस जियो ने टेलिकॉम मिनस्ट्री के पास भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जियो ने कहा है कि इन कंपनियों ने उचित लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया है जिसके चलते सरकार को 400 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यह भी कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में मौजूदा पुरानी कंपनियां लाइसेंस नियमों का भी उल्लंघन कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने बताया कि एयरटेल ने जनवरी-मार्च 2017 में लाइसेंस शुल्क के तौर पर लगभग 950 करोड़ रुपये अदा किए। जो अक्टूबर-दिसंबर 2017 में दिये गये 1,099.5 करोड़ रुपये के लाइसेंस शुल्क से 150 करोड़ रुपये कम हैं। अगर लाइसेंस नियमों पर गौर किया जाए तो अनुमानित रेवन्यू के आधार पर लाइसेंस शुल्क दिया जाता है जो एयरटेल ने नहीं किया। ऐसे में एयरटेल द्वारा जनवरी-मार्च 2017 में दिया गया शुल्क अक्टूबर-दिसंबर 2017 से अधिक होना चाहिए था। लेकिन इस बार कंपनी ने पिछली बार के मुकाबले 150 करोड़ रुपये कम जमा किए।

    वहीं, अगर वोडाफोन की बात की जाए तो कंपनी ने जनवरी-मार्च 2017 में 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो तीसरी तिमाही में दिए गए 746.8 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये कम है। उधर आइडिया ने भी तीसरी तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में 70 करोड़ रुपये में कम शुल्क दिया।

    दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, “अगर मीडिया से मिली खबर सही है तो जो आरोप लगाये गये हैं, वो गलत और आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि सीओएआई को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है”।

    यह भी पढ़ें:

    Oppo R 11 प्लस ड्यूल रियर कैमरा और 6 GB रैम से हो सकता है लैस, TEENA पर हुआ स्पॉट

    शाओमी ने तोड़े ऑफलाइन बिक्री के रिकॉर्ड, 12 घंटे में बेचे 5 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट

    भारत में बने iPhone SE की बिक्री शुरू, जानें कीमत