Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन एम-पैसा के ग्राहक अब आउटलेट से निकाल सकते हैं पैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 01:25 PM (IST)

    नोटबंदी के बाद वोडाफोन अपने डिजिटल वॉलेट M-Pesa के जरिए यूजर्स को वोडाफोन आउटलेट से पैसे निकालने की सुविधा दे रही है। यूजर्स M-Pesa के जरिए 1.2 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं

    नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद वोडाफोन अपने डिजिटल वॉलेट M-Pesa के जरिए यूजर्स को वोडाफोन आउटलेट से पैसे निकालने की सुविधा दे रही है। यूजर्स M-Pesa के जरिए 1.2 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। इस सुविधा से M-Pesa यूजर्स को पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन में लगने की कोई जरुरत नहीं है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने करीब 1,20,000 लाख M-Pesa आउटलेट बनाएं हैं, जो देश में मौजूद बैंक ब्रांच के बराबर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का क्या है कहना?

    वोडाफोन M-Pesa के बिजनेस हेड सुरेश सेठी ने अपने एक बयान में कहा कि यूजर्स को सिर्फ M-Pesa आउटलेट में जाना होगा और अपने M-Pesa वॉलेट के जरिए पैसे निकालने होंगे। ग्राहक 1.2 लाख रुपये तक अपने मुताबिक कितने भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ ही सुरेश सेठी ने ये भी बताया कि करीब 56 फीसदी आउटलेट्स देश के ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।

    कैसे मिलेंगे पैसे?

    कंपनी के एक बयान में कहा गया कि M-Pesa से पैसे निकालने के लिए यूजर को अपना आईडी प्रूफ लेकर M-Pesa आउटलेट पर जाना होगा। आपको बता दें कि वोडाफोन के करीब 8.4 मिलियन M-Pesa यूजर्स हैं, जो उपलब्धता के आधार पर डिजिटल वॉलेट के जरिए M-Pesa आउटलेट्स से पैसा निकाल सकते हैं।

    M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट या डेबिट के जरिए पैसा डाला जा सकता है। इसके साथ ही M-Pesa वॉलेट से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।