Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल ने की देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत, जानें कैसे खोलें खाता

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 10:30 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने देश का पहला पेमेंट्स बैंक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान में की थी

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने देश का पहला पेमेंट्स बैंक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान में की है। इसके साथ ही एयरटेल देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है। कंपनी ने बताया कि एयरटेल बैंक, बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा। जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर महज 4 फीसदी ही ब्याज देते हैं। आपको बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल की सहायक कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे खुलवाएं एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता?

    कंपनी ने बताया है कि राजस्थान के गांव, कस्बे और शहरों के ग्राहकों को एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाना होगा। यहां से ग्राहक अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। यहां बैंकों की आम सेवाएं भी दी जाएंगी। राजस्थान में फिलहाल 10000 रिटेल आउटलेट्स हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही एयरटेल दूसरे शहरों में भी पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करेगी।

    नहीं मिलेगा एटीएम कार्ड:

    खबरों की मानें तो पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही खाता धारकों को 1 लाख रुपये का फ्री निजी दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।

    एयरटेल पेमेंट बैंक का लक्ष्य अपने साथ करीब 1 लाख लोगों को जोड़ना है, जिससे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। एयरटेल ने देश का पहला भुगतान बैंक शुरु कर एक अहम पहल की है। इससे लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा।