Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन का एयरटेल को जवाब, दे रहा 2 जीबी मुफ्त इंटरनेट डाटा ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 05:00 PM (IST)

    रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन में मानो प्राइस वॉर सी छिड़ गयी है| प्लान्स की इस प्राइस वॉर के बीच में वोडाफोन और एयरटेल अपने यूजर्स को कनेक्शन 4G में अपडेट करने पर मुफ्त डाटा का ऑफर दे रही है

    नई दिल्ली| रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन में मानो प्राइस वॉर सी छिड़ गयी है| प्लान्स की इस प्राइस वॉर के बीच में वोडाफोन और एयरटेल अपने यूजर्स को कनेक्शन 4G में अपडेट करने पर मुफ्त डाटा का ऑफर दे रही है| इस बाबत कंपनी ने मुंबई, हरियाणा, तमिलनाडु और पंजाब के मौजूदा ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है। कंपनी ने बताया कि इन सर्किल में 4जी सिम में अपग्रेड करने पर ग्राहकों को 2 जीबी डाटा मुफ्त दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहना है कंपनी का?

    वोडाफोन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "वोडाफोन सुपरनेट 4जी में अपग्रेड करने पर सभी मौजूदा वोडाफोन ग्राहकों को 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। 4जी सिम सभी वोडाफोन स्टोर, वोडाफोन मिनी स्टोर और मल्टी ब्रांड आउटलेट में मिल रहे हैं।"

    रिलायंस से वोडाफोन को नुकसान:

    गौर करने वाली बात है कि हाल ही आई एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में रिलायंस जियो की किफायती 4जी सेवाओं से वोडाफोन को सबसे ज्यादा नुकसान होने की बात कही गई थी।

    कब तक होगी वैलिडिटी?

    बता दें कि प्रीपेड ग्राहकों को 2 जीबी मुफ्त डाटा 10 दिनों के अंदर लेना होगा। वहीं, पोस्टपेड ग्राहक अगले बिल चक्र तक इसे एक्सेस कर सकेंगे। जिन सर्किल में 4जी नेटवर्क नहीं है, वहां के ग्राहक 3जी डाटा का ही फायदा उठा पाएंगे। उदाहरण के तौर पर पंजाब में आर्थिक साल के अंत तक 4जी सेवाओं को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    आपको बता दें की वोडाफोन की 4जी सेवाएं केरल, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश (पूर्व) और बंगाल में उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि 2017 मार्च तक वह 17 सर्किल और 2400 शहरों में अपनी सेवाएं मुहैया करा देगी।