Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वोडाफोन ने जियो के खिलाफ दायर की याचिका, नियम उल्लंघन का लगाया आरोप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 11:32 AM (IST)

    वोडाफोन ने जियो फ्री वॉयस कॉल ऑफर के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है

    वोडाफोन ने जियो के खिलाफ दायर की याचिका, नियम उल्लंघन का लगाया आरोप

    नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो फ्री वॉयस कॉल ऑफर के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। वोडाफोन ने कहा है कि जियो ट्राई के शुल्क दर आदेशों का उल्लंघन कर रहा है। नियमों के बावजूद भी जियो मुफ्त वॉयस कॉल उपलब्ध करवा रहा है। साथ ही इसे 90 दिन की अवधि के बाद भी प्रमोशनल पेशकश के तौर पर जारी रहा है। जियो पूरी तरह से आईयूसी नियमों और ट्राई के शुल्क दर आदेशों का उल्लंघन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो ने याचिका का किया विरोध: जियो ने वोडाफोन की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ट्राई ने जियो को क्लीन चिट दे दी है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर वोडाफोन को जियो से किसी तरह की कोई दिक्कत है, तो उसे टीडीसैट में जाना चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

    मंगलवार को रिलयांस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जो 1 अप्रैल 2017 से शुरू हो जाएगा। इस ऑफर को जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक enroll करवा सकते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में enroll करवाने पर जियो यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत उन्हें वह सभी सेवाएं मिलेंगी, जो वो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत इस्तेमाल करते आ रहे हैं| इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपये प्रति महीने का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।

    1 से 31 मार्च 2017 तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डाटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपये रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। इस मेंबरशिप प्रोग्राम में आगे भी डील्स और ऑफर्स आते रहेंगे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें की यह मेंबरशिप प्रोग्राम सीमित समय यानि केवल 31 मार्च 2017 तक के लिए उपलब्ध है। इसमें मेंबरशिप प्रोग्राम में आप 1 मार्च 2017 से enrollment करवा सकते हैं। इसमें खुद को enroll करवाने के लिए आप my jio एप का इस्तेमाल कर सकते हैं या jio.com वेबसाइट पर जा सकते हैं। या किसी भी जियो स्टोर पर खुद को enroll करा सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    मुकेश अंबानी के भाषण की यह है 5 सबसे बड़ी बातें, जियो ग्राहकों के लिए जानना है बेहद जरुरी

    BharatQR कोड हुआ लॉन्च, अब बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

    जियो प्राइम मेंबर यूजर्स 31 मार्च 2018 तक उठा पाएंगे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लुफ्त, जाने विस्तार से