Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BharatQR कोड हुआ लॉन्च, अब बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 05:00 PM (IST)

    भारत क्यूरआर कोड उपयोग करने पर ग्राहक बिना स्वाइप मशीन के भी कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे

    BharatQR कोड हुआ लॉन्च, अब बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

    नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक और कदम उठाते हुए नया टूल लॉन्च किया है। भारत क्यूाआर कोड नाम की इस सर्विस से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और अधिक सुगम बन जाएगी। सबसे खास बात यह है कि भारत क्यूरआर कोड उपयोग करने पर आप बिना स्वाइप मशीन के भी कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। क्यूकआर कोड का मतलब है क्विक रिस्पॉन्स कोड। यह काले रंग के छोटे-छोटे वर्गों की 2डी छवि होती है, जिसका बैकग्राउंड सफेद होता है। यह मशीन रीडेबल ऑप्टिकल लेबल होता है, जिसमें संबंधित वस्तु, की जानकारी समाहित होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूआर कोड की जरूरत क्या है? क्यूआर कोड होने पर आपको ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने के लिए व्यापारी का मर्चेंट आईडी या फोन नंबर उपयोग नहीं करना होगा। ग्राहक को केवल क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा और संबंधित रकम टाइप करनी होगी। इस तरह से पेमेंट पूरा हो जाएगा। पेमेंट की जाने वाली रकम सीधे ग्राहक के खाते से कटकर व्यारपारी के खाते में पहुंच जाएगी।

    अभी कैसे होता है पेमेंट? अभी देश में क्लोरज्ड सिस्टम्स के तहत क्यूआर कोड आधारित पेमेंट उपयोग किया जाता है। कई बैंक mVisa (एमवीज़ा) का उपयोग करते हैं, जो क्यूाआर कोड आधारित पेमेंट सुविधा है। हालांकि, इसका उपयोग केवल वीजा कार्डधारी ही कर सकते हैं। मास्टर कार्ड ने भी नवंबर 2016 में मास्टरपास क्यूाआर कोड की शुरुआत की है। भारत में इस सुविधा का लाभ केवल आरबीएल बैंक द्वारा ही दिया जा रहा है। ई-वॉलेट सर्विस पेटीएम भी क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट की सुविधा देती है। लेकिन इसके लिए भुगतान करने वाले तथा भुगतान लेने वाले के पास पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है।

    ये सभी उपयोग करेंगे भारत क्यूआर कोड: फिलहाल भारत में क्यूआर कोड सुविधा का उपयोग देश के 15 बैंकों के ग्राहक ही कर सकेंगे।

    एक्सिस बैंक
    बैंक ऑफ बड़ौदा
    बैंक ऑफ इंडिया
    सिटी यूनियन बैंक
    डीसीबी बैंक लिमिटेड
    करुर वैश्य बैंक
    एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
    आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
    आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
    पंजाब नेशनल बैंक
    आरबीएल बैंक लिमिटेड
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
    विजया बैंक
    यस बैंक
    वीजा, मास्टरकार्ड तथा रुपे कार्ड धारकों को भी भारतक्यूआर कोड सुविधा का लाभ मिलेगा। जल्द ही इस सेवा के दायरे में अमेरिकन एक्सरप्रेस भी आने वाला है।

    यह भी पढ़े,

    मौजूदा जियो यूजर्स को 31 मार्च 2018 तक मात्र 99 रुपये में मिलेंगी सभी सेवाएं

    LG G6 होगा 26 फरवरी को लॉन्च, टीजर हुआ जारी, डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा यह स्मार्टफोन

    रिलायंस जियो लॉन्च करेगा लेटेस्ट फीचर्स से लैस 4G फीचर फोन, मात्र 1000 से 1500 रूपये के बीच होगी कीमत