Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो X9s प्लस ड्यूल सेल्फी कैमरा और एंड्रायड नॉगट के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 04:12 PM (IST)

    वीवो के नए स्मार्टफोन X9S प्लस को TEENA पर देखा गया है

    वीवो X9s प्लस ड्यूल सेल्फी कैमरा और एंड्रायड नॉगट के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

    नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के आने वाले नए स्मार्टफोन वीवो X9s प्लस को चीनी मीडिया TEENA पर लिस्ट किया गया है। स्पॉट हुए इमेज में फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे बताया गया है। लिस्ट किये गए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 1.95 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 5.85 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दें कि, वीवो ने हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। उम्मीद की जा रही है कि वीवो X9s प्लस को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो X9s प्लस में हो सकते है ये फीचर्स:

    वीवो X9s प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, जैसा कि हमने पहले ही बताया फोन में 5.85 इंच का FHD OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप शामिल कर सकती है। जिसमें 20 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। जबकि इसका रियर कैमरा LED फ्लैश के 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,920 mAh बैटरी दी होगी। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा।

    लीक हुई इमेज में डिवाइस की डिजाइन काफी सिंपल दिखाई दे रहा है। लीक तस्वीर में फोन को रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीर में फोन के फ्रंट पैनल पर ईयरपीस ग्रील, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेल्फी कैमरा और होम बटन दिखाई दे रहा है। वहीं, फिजिकल होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल फ्लैश के साथ है।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस जियो के फीचर फोन की दिखी पहली झलक, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें

    जियोनी एस10 प्लस स्मार्टफोन 26 मई को हो सकता है लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा होगा खासियत

    बीएसएनएल लाया Ananya प्लान का तोहफा, मात्र 85 रुपये में मिल रहा डाटा, एसएमएस और कॉलिंग मिनट