Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल लाया Ananya प्लान का तोहफा, मात्र 85 रुपये में मिल रहा डाटा, एसएमएस और कॉलिंग मिनट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 02:00 PM (IST)

    इस प्लान के तहत डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि यह प्लान केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है

    बीएसएनएल लाया Ananya प्लान का तोहफा, मात्र 85 रुपये में मिल रहा डाटा, एसएमएस और कॉलिंग मिनट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त प्लान पेश किया है। इस प्लान का नाम Ananya है। इस प्लान के तहत डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि यह प्लान केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Ananya प्लान?

    इस प्लान की कीमत 85 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 30 मिनट वॉयस कॉलिंग (प्रत्येक नेटवर्क पर) दी जाएगी। कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 0.8 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। कॉलिंग मिनट्स की वैधता 30 दिनों की है। इसके साथ ही 50 एमबी 3जी डाटा समेत 200 एसएमएस (प्रत्येक नेटवर्क पर) दिए जाएंगे। इसकी वैधता 180 दिनों की है। 200 मैसेज खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति मैसेज का चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि यह प्लान केवल कर्नाटक के लिए ही उपलब्ध है। इसे 14 मई से लागू कर दिया जाएगा। अगर यूजर इस प्लान को एक्टिवेट कराना चाहते हैं तो उन्हें PLAN ANANYA लिखकर 121 पर भेजना होगा।

    इससे पहले आई इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पहले 2 Mbps की स्पीड उपलब्ध कराती थी, जिसे बढ़ाकर 4 Mbps कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने 2015 में 512 Kbps स्पीड को बढ़ाकर 2 Mbps की थी। BSNL ने प्रेस विज्ञप्ति ने कहा कि फेयर यूज पॉलिसी यानि FUP तक यूजर को शुरुआती डाउनलोड स्पीड 4 Mbps दी जाएगी। यह बदलाव नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में McAfee वायरस स्कैन सॉफ्टवेयर होगा प्री लोडेड

    रिलायंस जियो के खिलाफ खड़ी हुई वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया अब जांच के घेरे में

    अमेजन के बाद Snapdeal लाया ‘अनबॉक्स धमाका सेल’, 70 प्रतिशत तक मिल रहा है डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner