Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में McAfee वायरस स्कैन सॉफ्टवेयर होगा प्री लोडेड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 12:00 PM (IST)

    McAfee के उपभोक्ता व्यापार समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन जियामेटीओ ने कहा, "आपके घर की हर डिवाइस की सुरक्षा करना बेहद अहम हो गया है

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में McAfee वायरस स्कैन सॉफ्टवेयर होगा प्री लोडेड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग और McAfee ने वैश्विक सामरिक भागीदारी की घोषणा की है जो सैमसंग स्मार्टफोन्स, टीवी और कंप्यूटर में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर प्रोटेक्शन सॉल्यूशन उपलब्ध कराएंगे। McAfee सिक्योरिटी सॉल्यूशन के तहत, उपरोक्त डिवाइस में McAfee VirusScan anti-malware software प्री-इंस्टॉल्ड आएगा। वहीं, गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस McAfee एंटीवायरस एप के साथ आएंगे। McAfee के उपभोक्ता व्यापार समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन जियामेटीओ ने कहा, "आपके घर की हर डिवाइस की सुरक्षा करना बेहद अहम हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके घर की एक डिवाइस पर वायरैस अटैक होता है तो घर की सभी डिवाइस पर रिस्क बढ़ जाता है। इसी स्तर की सुरक्षा यह वायरसस्कैन करता है”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा ये सॉफ्टवेयर?

    जैसा की हमने आपको बताया है कि McAfee VirusScan anti-malware software सैमसंग स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा जिसमें गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस शामिल हैं। इसके अलावा बिना शुल्क दिए सैमसंग गैलेक्सी एस7, एस7 एज, एस6, एस6 एज और नोट 5 को McAfee तकनीक दी जाएगी। वहीं, McAfee सैमसंग कंप्यूटर्स में भी एंटी-वायरस तकनीक जारी करेगी। हालांकि, यह 60 दिन के फ्री ट्रायल पर मिलेगा जिसके बाद यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके साथ कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी दिए जाएंगे। फिलहाल अमेरिका और कोरिया में ही सैमसंग स्मार्ट टीवी के साथ यह तकनीक दी जाएगी।

    मोबाइल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष हैनरी ली ने कहा, “आज हर घर में उपकरण मौजूद हैं, सैमसंग यूजर्स यह जानकर सहज महसूस कर सकते हैं कि उनकी डिवाइस लेटेस्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स से संरक्षित है। हम शुरुआत से डिवाइसेस में सुरक्षा के निर्माण के महत्व को समझते हैं”।

    यह भी पढ़ें:

    आसुस ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती, 16 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

    Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री

    शाओमी ने बेंगलुरु में लॉन्च किया भारत का पहला ऑफलाइन Mi Home

    comedy show banner
    comedy show banner