Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे ऐसे अपने नॉर्मल टीवी को बदलें स्मार्ट टीवी में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 04:00 PM (IST)

    हम आपके लिए एक जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए आप अपने पुराने टीवी को वेब-इनेबल्ड टीवी में बदल सकते हैं

    स्मार्ट टीवी कितने महंगे आते हैं ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी लेने का सपना तो सभी का होता है। इसी के चलते हम आपके लिए एक जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए आप अपने पुराने टीवी को वेब-इनेबल्ड टीवी में बदल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Portable media player:

    पोर्टेबल मीडिया प्लेयर के जरिए आपका नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। मार्केट में काफी ऐसे डिवाइस हैं जो इस काम के लिए फिट बैठते हैं। ऐसी ही एक डिवाइस है Google's Chromecast जो कि ईबे और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 3999 रुपये है।

    1. इसे आपको महज अपने टीवी के HDMI पोर्ट में लगाना है।

    2. इसके बाद आप टीवी के रिमोट से HDMI सोर्स को स्विच करें।

    3. फिर जो भी निर्देश दिए जाएं उन्हें फॉलो करते हुए आपके घर मे जो भी वाइ-फाइ नेटवर्क हो उससे टीवी को कनेक्ट करें।

    4. इसके बाद आपको अपने फोन पर Chromecast app को डाउनलोड करना है या फिर फोन/पीसी/लैपटॉप को वाइ-फाइ से कनेक्ट करना है।

    5. इसके बाद एप को ओपन करें और निर्देश को फॉलो करते हुए डिवाइस को अडेप्टर से लिंक करें।

    लिंक करने के बाद आप मजा लीजिए अपने ब्रैंड न्यू स्मार्ट टीवी का।

    Box-type media players

    वैसे तो Chromecast टीवी को स्मार्ट बनाने का एक बेहतर तरीका है लेकिन इसके साथ मेमोरी बढ़ाने या डाटा स्टोर करने का स्लॉट नहीं दिया होता। इसके लिए एक और तरीका हम आपके लिए लाएं हैं। आप set-top box media player को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास HDMI पोर्ट वाला टीवी और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपको बता दें कि ऐसे सेट-टॉप बॉक्स मेमोरी कार्ड स्लॉट, फ्लैश ड्राइव आदि को सपोर्ट करते हैं। इस बॉक्स को केवल आपको इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट करना है और आपका टीवी बन जाएगा एक स्मार्ट टीवी।

    यह भी पढ़े:

    जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में कदम रखेगा वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट

    अगले तीन महीनों में रिलायंस जियो लांच कर सकता है 4जी सर्विस

    यह कंपनी दे रही है 1जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त, ऐसे पाएं