Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    2017 के ये टॉप 5 बैटरी स्मार्टफोन्स, 5100 एमएएच तक की बैटरी से हैं लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 12:00 PM (IST)

    अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये ऑप्शन्स आपके लिए बेहतर हैं ...और पढ़ें

    2017 के ये टॉप 5 बैटरी स्मार्टफोन्स, 5100 एमएएच तक की बैटरी से हैं लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई तकनीक के साथ हैंडसेट पेश कर रही हैं। कैमरा, रैम और प्रोसेसर के साथ-साथ स्मार्टफोन की बैटरी पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। मार्किट में कई स्मार्टफोन्स बड़ी और दमदार बैटरी के साथ पेश किए गए हैं। इनमें से कई स्मार्टफोन्स मिडरेंज में आते हैं तो कई बजट रेंज में। अगर आपको भी स्मार्टफोन में बैटरी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनमें दमदार बैटरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi Max 2:
    कीमत: 16,999 रुपये

    इस फोन में 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम, 57 घंटे का टॉकटाइम और 31 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसकी बैटरी के अलावा स्क्रीन भी बड़ी दी गई है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। ऐसे में अगर आप बड़ी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प है। इसे शाओमी के सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

    Asus ZenFone Zoom S:
    कीमत: 26,999 रुपये

    अगर आप दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा सेटअप वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो बूस्टमास्टर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर में एफ/1.7 अपर्चर, 25 एमएम वाइड-एंगल मेन लेंस को 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और 1.44µm पिक्सल के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसमें 59 एमएम का 12 मेगापिक्सल का जूम कैमरा दिया गया है जो 2.3X ऑप्टिकल जूम और 12X टोटल जूम से लैस है। वहीं, Zenfone Zoom S में पिक्सलमास्टर 3.0 कैमरा, एफ/2.0 अपर्चर, सोनी आईएमएक्स214 सेंसर और 5 एलीमेंट लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे 4K वीडियोज भी रिकॉर्ड की जा सकती हैं।

    Lenovo P2:
    कीमत: 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 14,999
    4 जीबी रैम 
    वैरिएंट  की कीमत 16,999

    कैमरा से लेकर बैटरी तक और प्रोसेसर से लेकर स्टोरेज तक यह फोन काफी बेहतर है। इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि 15 मिनट की चार्जिंग में यूजर 10 घंटे तक फोन को इस्तेमाल (नॉर्मल यूज) कर सकता है। का कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 3 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। साथ ही 18 घंटे का लगातार वीडियो भी बनाया जा सकता है। वहीं, इसे पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है।

    Honor 8 Pro:
    कीमत: 29,999 रुपये

    इसमें 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। फीचर्स और परफॉर्मेंस के आधार पर यह फोन बेहतर कहा जा सकता है। इसका डिजाइन भी काफी शानदार है।

    Moto E4 Plus:
    कीमत: 9,999 रुपये

    इस फोन की मुख्य हाइलाइट इसकी 5000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। ज्यादा यूसेज के साथ इस फोन की बैटरी एक दिन तक चल सकती है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। सेल्फी लवर्स के लिए यह फोन काफी बेहतर है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की GST एप्लीकेशन सर्विस, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ मार्किट में उपलब्ध हैं ये प्लान्स

    साल 2020 तक 50 रुपये में मिलने लगेगा 1 GB 4G डाटा