Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 के ये टॉप 5 अल्ट्राबुक लैपटॉप यूजर्स को देंगे शानदार एक्सपीरियंस, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 04:47 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको 2017 की कुछ अल्ट्राबुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं

    2017 के ये टॉप 5 अल्ट्राबुक लैपटॉप यूजर्स को देंगे शानदार एक्सपीरियंस, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लैपटॉप में अगर अल्ट्राबुक्स की बात करें तो ये इंटेल प्रोसेसर से लैस होते हैं। इन्हें खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो लगातार ट्रैवल करते हैं। अल्ट्राबुक्स दूसरों से ज्यादा फास्ट होती हैं। इन्हें यूनिबॉडी ऑल-एल्यूमिनियम डिजाइन के साथ बनाया जाता है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ दमदार अल्ट्राबुक्स के ऑप्शन लाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dell XPS 13:

    यह 7 जनेरेशन इंटेल कोर आई से लैस है। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस अल्ट्राबुक में न सिर्फ दमदार बैटरी लाइफ दी गई है बल्कि वर्चुअली बेजल-लैस इनफिनिटी डिस्प्ले भी दिया गया है। इसकी बैटरी लगातार मूवी देखने में 7 घंटे से ज्यादा चल जा सकती है। यह रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,28,990 रुपये है।

    Image result

    Razer Blade Stealth:

    इस लैपटॉप का नाम आते ही सबसे पहला ख्याल गेमिंग का आता है। यह लैपटॉप इसके डाउनग्रेड वेरिएंट से काफी बेहतर है। इसमें एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है। इसकी बैटरी लगातार मूवी देखने में 5 घंटे और 44 मिनट तक चल सकती है। इसकी कीमत 1,79,890 रुपये है।

    HP Spectre x360:

    यह पहला लैपटॉप है जो 7 जनरेशन कैबी लेक प्रोसेसर से लैस है। इसके सीपीयू को भी अपग्रेड किया गया है। यह पहले से ज्यादा हल्का और पतला है। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर की गई है। इसमें दो यूएसबी टाइप-सी पोट और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 4के डिस्प्ले और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 1,57,290 रुपये है।

    Asus ZenBook UX310:

    यह लैपटॉप 7 जनरेशन कैबी लेक प्रोसेसर से लैस है। इसे ऑल-एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही क्यूएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3200 x 1800 है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है।

    Acer Aspire S 13:

    इसे सबसे सबसे पतला और हल्का लैपटॉप कहा जा सकता है। यह 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ दे सकती है। यह ज्यादा फास्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इसकी कीमत 85,115 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत और ज्यादा फीचर्स का फायदा

    इन स्मार्टफोन हैक्स पर नहीं कर पाएंगे विश्वास, आपका फोन ही हैक करेगा आपकी जानकारी

    इंटरनेट चलाना होगा सस्ता, 50 रुपये प्रति जीबी तक हो जाएगी डाटा की कीमत