Move to Jagran APP

भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का फायदा

यहां हम आपको कुछ ऐसे फोन्स की जानकारी दे रहें हैं जो ट्रेंड में हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 06 Jul 2017 01:12 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jul 2017 06:28 PM (IST)
भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का फायदा
भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का फायदा

नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में बहर्तीय स्मार्टफोन बाजार में कई मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में पहले के मुताबिक बेहतर फीचर को शामिल किया है। लेकिन बाजार में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद है जो आपकी सोच से भी ज्यादा अच्छे फीचर्स के साथ मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं इन फोन्स की कीमत इनके हाई-एंड फीचर्स के मुकाबले काफी कम है। ज्यादातर फोन बजट और मिड रेंज केटेगरी के हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट देने जा रहें हैं जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में..

prime article banner

नोकिया 6
कीमत: 14,999 रुपये

फीचर्स: नोकिया 6 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जिओनी A1
कीमत: 19,999 रुपये

फीचर्स: जियोनी A1 में 5.5 इंच FHD 1080p AMOLED डिसप्ले दिया गया है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 4010mah बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 16MP सेल्फी कैमरा और 13MP रियर कैमरा दिया गया है। यह 7.0 एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए है।

नोकिया 3
कीमत: 10,299 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वनप्लस 5
कीमत: 32,999 रुपये (6 GB रैम) 37,999 रुपये (8 GB रैम)

फीचर्स: वनप्लस 5 में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED 2.5D कर्वड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 64-बिट 10 एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ काम करता है। वनप्लस 5 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डैश चार्ज के साथ 3300 mAh की बैटरी मौजूद है।

शाओमी रेडमी 4A
कीमत: 5999 रुपये

फीचर्स: इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

भीम एप के साथ कार्बन ने लॉन्च किया K9 कवच 4G बजट स्मार्टफोन, जानें खासियत

4000 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ 15000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

नोकिया 3 इन बजट स्मार्टफोन्स के लिये बन सकता है खतरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.