एप के जरिए पाइए बेहतर वाईफाई
अगर आप भी अपने कमजोर वाईफाई कनेक्शन से परेशान हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। इंपीरियल कॉलेज, लंदन के फिजिक्स पीएचडी छात्र जेसन कोले ने एक ऐसा एप ईजाद किया है जिसके जरिए आप अपने घर के उस हिस्से को जान सकेंगे, जहां वाईफाई कनेक्शन सबसे मजबूत हो। इस एप के जरिए कोई भी अपने घर में वाईफाई सिग्नल की मैपिंग

लंदन। अगर आप भी अपने कमजोर वाईफाई कनेक्शन से परेशान हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। इंपीरियल कॉलेज, लंदन के फिजिक्स पीएचडी छात्र जेसन कोले ने एक ऐसा एप ईजाद किया है जिसके जरिए आप अपने घर के उस हिस्से को जान सकेंगे, जहां वाईफाई कनेक्शन सबसे मजबूत हो।
इस एप के जरिए कोई भी अपने घर में वाईफाई सिग्नल की मैपिंग कर सकता है। जेसन के बनाए इस एप की मदद से पता लगाकर आप अपने राउटर को घर के उस हिस्से में रख सकते हैं जहां बेहतर वाईफाई सिग्नल उपलब्ध हो। जेसन अपने घर में वाईफाई कनेक्शन को लेकर परेशान थे। इस परेशानी को हल करने के लिए उन्होंने गणितीय तरीका अपनाने का फैसला लिया। उन्होंने दीवारों के रिफ्लेक्शन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक गुणधर्मो के आधार पर घर के उस स्थान को चिह्नि्त किया जहां वाईफाई सिग्नल सबसे मजबूत था। जेसन ने इसी गणितीय सूत्र का इस्तेमाल करते हुए इस एप को तैयार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।