Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेजने के बाद भी मैसेज को कर सकते हैं डिलीट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Sep 2014 04:31 PM (IST)

    यदि आप किसी और के फोन पर अपने द्वारा भेजे गए मेसेज को डिलीट करना यानि कि हटाना चाहते हैं तो इसमें 'इनविजिबल टेक्स्ट' एप आपकी मदद कर सकती है। यह ऐप आपकी द्वारा भेजे गए उन सभी मेसेज को डिलीट कर सकता है जिन्हें अभी दूसरे फोन पर पढ़ा भी ना गया हो।

    Hero Image

    वाशिंगटन। कई बार ऐसा होता है कि टेक्सट मैसेज भेजना किसी और को था और आपने गलती से किसी और को भेज दिया। अब मन में एक डर- पता नहीं उनका रिएक्शन कैसा होगा। एक सॉरी का मैसेज भी भेजना पड़ता है। साथ ही दिल में प्रार्थना करते रहते हैं काश, वो शख्स उसे ना पढ़े..। आपकी इस तरह की मुश्किल का समाधान निकालने के लिए एक एप आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, यदि आप किसी और के फोन पर अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को डिलीट करना यानि कि हटाना चाहते हैं तो इसमें 'इनविजिबल टेक्स्ट' एप आपकी मदद करेगा। यह एप आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को काफी कम समय में डिलीट करेगा जिन्हें अभी दूसरे फोन पर पढ़ा भी न गया हो। ऐसा करने के लिए आप किसी भी तरह का मैसेज भेजने से पहले भले वो टेक्स्ट हो, या वीडियो या ऑडियो उन सबके लिए एक टाइमर लगा दें, जिसका समय पूरा होते ही वो अपने आप मैसेज को गायब कर देगा।

    खास तरह की यह एप एंड्रायड, ब्लैकबेरी व आईओएस यूजर्स के लिए बनाई गई है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आपके दोस्त जिसे आप मेसेज भेज रहे हैं उसके फोन में भी यह एप मौजूद हो। तभी यह एप आपके बताए अनुसार काम करेगी।

    पढ़ें: जल्द ही फ्री वॉयस कॉलिंग फीचर लाएगा व्हाट्सएप

    पढ़ें: एपल का नया प्लान: क्रेडिट कार्ड की जगह काम करेगा आइफोन