100 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध ये 5 स्मार्टफोन एक्सेसरीज आ सकती हैं आपके बड़े काम
हम आपको 5 मोबाइल एक्ससेरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑनलाइन स्टोर्स पर कम कीमत में उपलब्ध हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है कि आप एक्ससेरीज भी यूज करते होंगे। मोबाइल एक्ससेरीज को ऑफलाइन खरीदना कभी-कभी महंगा साबित हो सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्ससेरीज की जानकारी लाएं हैं जो ऑनलाइन स्टोर्स से कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 5 एक्ससेरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ये सभी 100 रुपये से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
1. ओटीजी एडप्टर (OTG adapter):
यह ओटीजी केबल का काम करता है। इसमें एक मेल और दूसरा फीमेल पोर्ट मौजूद होता है। इसमें केबल नहीं दी गई होती है ऐसे में यह ओटीजी केबल से ज्यादा सुरक्षित है। इसके जरिए यूजर्स कई काम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर: एक स्मार्टफोन से दूसरा को चार्ज किया जा सकता है। साथ ही स्मार्टफोन से पोर्टेबल हार्ड डिस्क को कनेक्ट करना, स्मार्टफोन से जॉयस्टिक कनेक्ट करना, स्मार्टफोन से USB लाइट कनेक्ट करना आदि भी किया जा सकता है।
2. जैकओम की (Jackom Key):
इस जैक फोन से कनेक्ट कर यूजर्स ऑडियो रिकॉर्डिंग, फोटो कैप्चर, नेविगेशन, वन टच फ्लैश लाइट, वन क्लिक क्लियर जैसे कई काम कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल करनी होगी।
3. जैक स्पिलटर (Jack Splitter):
इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने क बाद एक साथ दो ईयरफोन या हेडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
4. रिंग होल्डर (Ring Holder):
यह ऐसी एक्सेसरी है जो फोन के कवर से अटैच हो जाती है। इससे फोन को पकड़ने में मदद मिलती है। इस डिवाइस में एक रिंग होती है, जो उंगली में फंस जाती है। इससे फोन गिरने की संभावना काफी कम हो जाती है।
5. चार्जिंग स्टैंड (Charging Stand):
कई बार आपको ऐसी जगह फोन चार्ज करना पड़ता है जहां फोन को रखने की जगह नहीं होती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही फोन चार्जिंग को बनाया गया है। यह एस चार्जर के साथ इलेक्ट्रिक बोर्ड में फिक्स हो जाता है और फोन को उसी पर रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।