Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल ने एंटी स्पैम आईफोन एप को मंजूरी देने से किया इनकार: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 01:33 PM (IST)

    ट्राई ने एप्पल को उसके एप स्टोर में एंटी स्पैम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहा था जिसे एप्पल ने मंजूरी नहीं दी है

    एप्पल ने एंटी स्पैम आईफोन एप को मंजूरी देने से किया इनकार: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सरकार के एंटी-स्पैम आईफोन एप को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। एप्पल के इस फैसले से टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई खुश नहीं है। इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई एप्पल के एप स्टोर में अपना Do Not Disturb सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना चाहता था। लेकिन इसमें वो असफल रहा है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए यूजर्स स्पैम कॉल्स और मैसेजेज को एजेंसी के साथ शेयर कर पाएंगे। इससे एजेंसी मोबाइल ऑपरेटर्स को ऐसे स्पैम कॉल्स के लिए अलर्ट करेगी। एप्पल ने ट्राई के इस प्लान को खारीज कर दिया है। साथ ही कहा है कि यह कंपनी की प्राइवेट पॉलिसी का उल्लंघन करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में प्रभावित हो सकता है एप्पल का विस्तार: 

    ट्राई के चेयरमैन राम सेवक शर्मा ने कहा, “कोई भी एप्पल को उसकी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए नहीं कह रहा है। यह स्थिति सही नहीं है क्योंकि कंपनी को यूजर डाटा का गार्जियन नहीं बनने दे सकते हैं।” एप्पल एक तरफ वर्ष 2020 तक भारत में 50 करोड़ हैंडसेट बेचने के बारे में और भारत में रिटेल स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है। ऐसे में इस फैसले से भारत में एप्पल का विस्तार प्रभावित हो सकता है।

    ट्राई ने यूजर्स के निजी डाटा और टेलिकम्यूनिकेशन्स नेटवर्क के जरिए डाटा को शेयर किए जाने को लेकर पब्लिक और स्टेकहोल्डर्स को परामर्श पत्र भेजा था। ट्राई इनके जवाब का इंतजार कर रहा है। यह प्रक्रिया सिंतबर तक खत्म हो सकती है जिसके बाद यूजर डाटा को लेकर नए नियम जारी किए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें:

    वर्ष 2020 तक मोबाइल डाटा यूसेज 1.6 बिलियन जीबी तक बढ़ने की उम्मीद: Deloitte

    जल्द ही भारत में दस्तक देगी 5G सर्विस, बीएसएनएल शुरु करेगा फ्री ट्रायल

    जानें 1 जीबी प्रतिदिन डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कौन सा प्लान है ज्यादा बेहतर