Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल बनाम एयरटेल: जानें किस कंपनी का प्लान है ज्यादा बेहतर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 10:00 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिसके चलते इन दोनों प्लान्स के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है

    बीएसएनएल बनाम एयरटेल: जानें किस कंपनी का प्लान है ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में चल रही प्राइस वॉर के चलते हर दूरसचांर कंपनी यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा दे रही है। कंपनियां यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। इनमें ज्यादातर प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे प्लान्स शामिल हैं। हाल ही में सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 429 रुपये है। वहीं, इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 399 रुपये का प्लान पेश किया था। इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिसके चलते इन दोनों प्लान्स के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल बनाम एयरटेल:

    अनलिमिटेड कॉलिंग:

    बीएसएनएल फ्री लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग दे रहा है। इससे किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग की जा सकेगी। इससे पहले तक कंपनी के कई प्लान्स में केवल बीएसएनएल के नेटवर्क पर ही फ्री कॉलिंग की जा सकती थी। वहीं, एयरटेल की बात करें तो इसमें भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की जा सकेंगी।

    1 जीबी डाटा रोजाना:

    दूसरे प्लान्स की तरह बीएसएनएल भी 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। लेकिन कंपनी के पास फिलहाल 4जी सर्विस नहीं है इसलिए यह केवल 3जी तक ही सीमित रहेगा। जबकि एयरटेल अपने प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दे रहा है। आपको बता दें कि यह ऑफर केवल 4जी नेटवर्क और 4जी सिम सपोर्ट करने वाले हैंडसेट्स पर ही काम करेगा।

    वैधता:

    बीएसएनएल के प्लान की वैधता 90 दिनों की है। यह प्लान केरल के अलावा देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं, एयरटेल का प्लान केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैध है। इसकी वैधता 84 दिनों की है।

    यह भी पढ़ें:

    गया पासवर्ड और OTP का जमाना, अब मुस्‍कुराकर हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट

    बीते हफ्ते ये 5 स्मार्टफोन रहे सबसे ज्यादा चर्चा में, जानिए

    हुआवे ने एप्पल को पीछे छोड़ हासिल किया दूसरा स्थान, जानिए