Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में जल्द दस्तक देगी 5जी तकनीक, 17 गुना तेज स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 10:32 AM (IST)

    यूजर्स जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। भारत में जल्द ही 5जी तकनीक के लॉन्च होने की उम्मीद है

    भारत में जल्द दस्तक देगी 5जी तकनीक, 17 गुना तेज स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में जल्द ही 5जी तकनीक दस्तक देने की तैयारी में है। 5जी के आते ही यूजर्स के इंटरनेट ब्राउजिंग का अनुभव कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। इसके लिए स्टरलाइट टेक ने काम करना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि स्टरलाइट टेक घरेलू ब्राडबैंड उपकरण बनाने वाली कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 की जगह बिछाए जाएंगे 864 ऑप्टिकल फाइबर केबल: 

    स्टरलाइट टेक जहां पहले 50 ऑप्टिकल फाइबर बिछाती थी। वहीं, अब 5जी सर्विस के लिए 864 ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए जाएंगे। इससे इंटरनेट की स्पीड मौजूदा स्पीड से 17 गुना ज्यादा हो जाएगी। मुंबई में फाइबर केबल बिछाने के लिए स्टरलाइट टेक, प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है। आपको बता दें कि इस तरह के केबल का इस्तेमाल भारत में पहली बार होगा जो 5जी तकनीक में भी सक्षम साबित होगा। 

    इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल अगले साल तक भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करने को लेकर नोकिया से बात की गई है। इसके साथ ही 5जी सर्विस के उपकरणों को लेकर बीएसएनएल, लार्सन एंड टुब्रो और एचपी से बातचीत की प्रक्रिया में है।

    इस साल शुरु होगा फ्री ट्रायल:

    श्रीवास्तव ने बताया कि इस सर्विस का फील्ड ट्रायल चालू वित्त वर्ष के अंत यानि मार्च 2018 में शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बीएसएनएल ने 5जी के लिए कोरिएंट से समझौता किया है। कोरिएंट और बीएसएनएल ने 5जी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए यह करार किया है। आपको बता दें कि कोरिएंट एक पैकेट ऑप्टिकल, आईपी और एसडीएन का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। साथ ही श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि 5जी नेटवर्क की स्पीड 4जी की तुलना में काफी ज्यादा होगी। अगर बीएसएनएल की बात करें तो इसके पास 7 लाख किलोमीटर से ज्यादा लंबा ऑप्टिकल फाइबर है। इसका इस्तेमाल हाई-स्पीड डाटा मुहैया कराने के लिए किए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें:

    आज सिर्फ 31,000 रुपये में आपका हो सकता है आईफोन-8, जानें कैसे

    साल 2017 के बेस्ट ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रु से कम

    बच्चों की परेशानी करें दूर, घर लाएं सस्ती कीमत में कलर्ड प्रिंटर्स

      

    comedy show banner
    comedy show banner