Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की परेशानी करें दूर, घर लाएं सस्ती कीमत में कलर्ड प्रिंटर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Oct 2017 06:00 PM (IST)

    आपके घर में बच्चें है जो स्कूल जाते हैं या आपको प्रिंटिंग का छोटा-मोटा काम होता है तो 6000 रुपये से कम कीमत के कर्ल्ड आल-इन-वन प्रिंटर्स पर डाल लें एक नजर

    बच्चों की परेशानी करें दूर, घर लाएं सस्ती कीमत में कलर्ड प्रिंटर्स

    नई दिल्ली। स्कूल में आए दिन कोई-ना-कोई प्रोजेक्ट दिया जाता है और उसमें बच्चों को प्रिंट-आउट निकालने की जरुरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप बाहर से कलर प्रिंट करवाते हैं तो हर प्रोजेक्ट में आपका खूब खर्चा हो जाता होगा। अगर आप बच्चों के लिए एक नया कलर प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं और बजट और विकल्प को लेकर असमंजस में हैं। तो हम आपका काम आसान कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंटर लेने से पहले इन प्रिंटर्स पर भी एक नजर डाल लें। ये प्रिंटर ऑनलाइन साइट्स पर बेस्टसेलर में से एक हैं:

    HP DeskJet Ink Advantage 3835
    ऑल-इन वन मल्टी फंक्शन वायरलेस प्रिंटर
    रेटिंग: 4.3 स्टार
    कीमत: 5999 रुपये

    खास फीचर्स:

    • इससे आप प्रिंट, कॉपी, स्कैन और फैक्स कर सकते हैं ।
    • यह यूएसबी और वायरलेस दोनों तरीकों से काम कर सकता है।
    • इससे आप कर्ल्ड प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
    • इसमें मौजूद ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर से आप मल्टीपेज डॉक्यूमेंट को कॉपी, स्कैन और फैक्स कर सकते हैं।
    • आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से भी इससे प्रिंट निकाल सकते हैं।
    • इसमें 2.2 इंच का टच मोनो डिस्प्ले है।
    • इसकी इंक कार्ट्रिज कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है।
    • प्रिंटर: इंकजेट
    • आउटपुट: कलर
    • इंटरफेस: यूएसबी, वायरलेस

    इस प्रिंटर की कीमत ऑनलाइन 8804 रुपये है। 31 फीसद ऑफ के बाद आप इसे 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को खरीद पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसी के साथ इसे 667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

    Canon E510
    कलर मल्टी-फंक्शन इंकजेट प्रिंटर

    रेटिंग: 4 स्टार
    कीमत: 5995 रुपये

    खास फीचर्स:

    • इसका प्रिंट रेजोल्यूशन 4800X1200 dpi तक है।
    • इससे A4 तक की बॉर्डरलेस प्रिंटिंग की जा सकती है।
    • 1 यूएसबी 2.0 हाईस्पीड
    • यह कलर इंकजेट प्रिंटर है। जाहिर तौर से आप इससे कलर प्रिंट निकाल सकते हैं।
    • 4x6 इंच की बॉर्डरलेस फोटो को यह 44 सेकेंड में प्रिंट कर सकता है।
    • प्रिंटर टाइप: इंक एफिशियंट प्रिंट, स्कैन, कॉपी

    इस प्रिंटर की ऑनलाइन कीमत 6340 रुपये है। 5 फीसद के डिस्काउंट के बाद इसे आप 5995 रुपये में ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 285 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

    HP DeskJet Ink Advantage 2135
    ऑल-इन-वन प्रिंटर

    रेटिंग: 4 स्टार
    कीमत: 4499 रुपये

    खास फीचर्स:

    • इसकी प्रिंटिंग स्पीड तेज है। इसी के साथ यह अलग-अलग डिजाइन और कलर में उपलब्ध है। इससे आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी कर सकते हैं।
    • इसका साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है जिससे आपकी स्पेस की परेशानी भी हल हो सकती है।
    • कूपन से लेकर स्कूल के प्रोजेक्ट्स तक यह सब कुछ प्रिंट करता है। इसका मतलब अपने बच्चों के प्रोजेक्ट के साथ आप अपना प्रिंटिंग का छोटा-मोटा काम भी इससे निकाल सकते हैं।
    • प्रिंट स्पीड: 7.5 ppm (ब्लैक और व्हाइट), 5.5 ppm (कलर)
    • पेपर कैपेसिटी: 60 शीट्स
    • प्रिंट रेजोल्यूशन: 4800 x 1200 dpi
    • 1 साल की लिमिटेड वारंटी

    ऑनलाइन इस प्रिंटर की कीमत 5506 रुपये है। 18 फीसद के डिस्काउंट के बाद आप इसे 4499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 214 रुपये प्रति महीना की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग शॉप एनिवर्सिरी कार्निवल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रुपये तक का डिस्काउंट

    300 रुपये से कम कीमत में आते हैं बड़े काम के ये तीन स्मार्टफोन गैजेट्स

    आईफोन नहीं अब एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं बिल गेट्स
     

     

    comedy show banner
    comedy show banner