Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 8 की प्री बुकिंग का आज आखिरी दिन ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल रहे शानदार ऑफर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 02:22 PM (IST)

    आपको एप्पल के नए वैरिएंट्स 8 , 8 प्लस के ऑफलाइन-ऑनलाइन बेस्ट ऑफर्स की जानकारी मिलेगी यहां

    Hero Image
    iPhone 8 की प्री बुकिंग का आज आखिरी दिन ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल रहे शानदार ऑफर्स

    नई दिल्ली(साक्षी पंड्या)। आईफोन-8 खरीदने के लिए अगर आप किसी बड़े ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। लेकिन किसी बड़े ऑफर का फायदा लेने के लिए आपके सिर्फ आज ही का समय है। आप आज मात्र 54000 रुपये में आईफोन 8 के मालिक बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफलाइन बनाम ऑनलाइन

    आज से आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध हैं। अगर आपका प्लान इनमें से किसी फोन को लेने का है और आप किसी अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं। या आप इस असमंजस में है की आईफोन को ऑनलाइन लेना फायदेमंद होगा या ऑफलाइन। तो हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

    ऑनलाइन ऑफर्स

    एप्पल ने हाल में लॉन्च किए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस और आईफोन X की बिक्री बढ़ाने के लिए रिलायंस जियो के साथ करार किया है। इसके तहत आईफोन की प्री बुकिंग पर ग्राहकों को 10000 का कैशबैक और 70 फीसद बायबैक का ऑफर मिलेगा।

    अमेजन पर उपलब्ध है जियो ऑफर

    आईफोन 8 और 8 प्लस की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के लिए ग्राहकों को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। इस कैशबैक ऑफर के बाद 64 जीबी आईफोन 8 की कीमत 54,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 67,000 रुपये हो जाएगी। वहीं, आईफोन 8 प्लस 64 जीबी और 256 जीबी मॉडल की कीमत क्रमशः 63,000 और 76,000 रुपये हो जाएगी।

    एक साल बाद मिलेगा 70 फीसद कैशबैक

    इतना ही नहीं, रिलायंस जियो एक और बड़ा ऑफर दे रही है। अगर ग्राहक आईफोन 8 या 8 प्लस रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम, जियो स्टोर और माय जियो एप से खरीदेंगे और एक साल बाद फोन को वापस कर देंगे, तो उन्हें इन हैंडसेट्स की कीमत का 70 फीसद कैशबैक मिलेगा। यही ऑफर अमेजन पर भी उपलब्ध है। इसका मतलब यह की अगर किसी शख्स ने iPhone 8 प्लस का 256 जीबी मॉडल 86,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 60,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

    फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहे कई ऑफर्स

    फ्लिपकार्ट पर आईफोन 8 , 8 प्लस पर सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और वर्ल्ड बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 10000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 23000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर हिसाब लगाया जाए तो आईफोन 8 64GB वैरिएंट की कीमत 64000 रुपये है। 10000 रुपये के सिटीबैंक के कैशबैक ऑफर के बाद इसकी कीमत 54000 हो जाएगी। इसमें अगर आपका पूरे 23,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर लग जाता है तो आईफोन 8 मात्र 31,000 रुपये में आपका हो जाएगा।

    ऑफलाइन ऑफर्स

    हमने नेहरू प्लेस स्थित गो मोबाईल आउटलेट पर बात की। ऑफलाइन भी आपको यही ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन ये ऑफर फर्स्ट डे बुकिंग के लिए ही बताया जा रहा है। यानि की अगर आप जियो के बिना सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड 10000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह ऑफर बस आज के लिए ही उपलब्ध है। इसी के साथ नेहरू प्लेस में ऑफलाइन भी आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करा सकते हैं। फोन एक्सचेंज की कीमत आपके नए फोन की कीमत से घट जाएगी। तो अगर आपको एप्पल आईफोन पसंद है और आप आज ही इस फोन को लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है।

    इसी के साथ हमने गफ्फार मार्किट स्थित स्पाइस मोबाईल शॉप में एल.के. शर्मा से भी बात की। उन्होंने भी यही बताया की सिर्फ एक दिन के लिए सिटीबैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड यूजर्स को 10000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर के बारे में पूछने पर इन्होने ऐसा कोई ऑफर होने से इंकार कर दिया।

     यह भी पढ़ें:

    घूमने जा रहे हैं तो ये ट्रैवल के दौरान साथ रखें ये 10 गैजेट

    अपने बड़े-बुजुर्गों को उनकी जरुरत के फोन का तोहफा देकर खुश करें, देखें लिस्ट

    15000 रुपए से कम कीमत के डिजिटल कैमरे, यादगार पलों को कीजिए रिकॉर्ड