Move to Jagran APP

अपने बड़े-बुजुर्गों को उनकी जरुरत के फोन का तोहफा देकर खुश करें, देखें लिस्ट

त्यौहार तभी त्यौहार लगता है जब घर में सभी एक-दूसरे की जरुरतों का ख्याल रखें| तो इस फेस्टिव सीजन अपने बड़ों को कुछ खास तोहफा देकर करें खुश

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 28 Sep 2017 11:40 AM (IST)Updated: Sun, 01 Oct 2017 02:02 PM (IST)
अपने बड़े-बुजुर्गों को उनकी जरुरत के फोन का तोहफा देकर खुश करें, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन अपने पसंद के गैजेट्स खरीदने के साथ-साथ अपने बड़े-बुजुर्गों को ना भूलें। आपकी छोटी कोशिशें उन्हें बड़ी खुशियां दें, इसके लिए आप उनकी जरुरत का कोई तोहफा दे सकते हैं। भला फोन से जरुरी चीज आज लोगों के लिए क्या है? लेकिन हमारे बड़े, स्मार्टफोन्स से ज्यादा फीचर फोन्स इस्तेमाल करने में सहूलियत महसूस करते हैं ।

loksabha election banner

कुछ ऐसे फीचर फोन्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिन्हे ऑनलाइन अच्छे यूजर्स रिव्यू मिले हैं:

Nokia 105 Single Sim 2017
यूजर रेटिंग: 4.3 स्टार
कीमत: 1221 रुपये

कुछ खास फीचर्स:

बैटरी: 800 mAh 
डिस्प्ले: 1.8 इंच क्वार्टर QVGA  
स्टोरेज: 4MB
रैम:4MB
सिम स्लॉट: सिंगल सिम

इस फोन को खरीदने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

MICROMAX X751 ड्यूल कैमरा फोन
यूजर रेटिंग: 4 स्टार
कीमत: 1299 रुपये

कुछ खास फीचर्स:

कैमरा: ड्यूल कैमरा (वीजीए कैमरा)
डिस्प्ले: 2.4 इंच स्क्रीन साइज
स्टोरेज: 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
सिम स्लॉट: ड्यूल सिम
वायरलेस एफएम रेडियो
म्यूजिक प्लेयर और वीडियो प्लेयर

इस फोन पर 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी और सर्विस सेंटर से 12 महीने की रिपेयर वारंटी मिल रही है।

Samsung Guru Music 2 SM-B310E
यूजर रेटिंग: 4 स्टार
कीमत: 1660 रुपये

कुछ खास फीचर्स:

बैटरी: 800 mAh  
डिस्प्ले: 2 इंच QQVGA 
स्टोरेज: 16GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
रैम: 208 MB
सिम स्लॉट: ड्यूल सिम
एफएम रेडियो, एफएम रिकॉर्डिंग


इस फोन के साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी और बैटरी समेत इन-बॉक्स एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

Infocus Hero Power B1 F229
यूजर रेटिंग: 4 स्टार
कीमत: 1177 रुपये

कुछ खास फीचर्स:

बैटरी: 3000 mAh  
डिस्प्ले: 2.4 इंच  
कैमरा: ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा
सिम स्लॉट: ड्यूल सिम
3 एलईडी टोर्च
एफएम रेडियो और ऑडियो/वीडियो प्लेयर


Nokia 216 (ब्लैक)
यूजर रेटिंग: 4 स्टार
कीमत: 2599 रुपये

कुछ खास फीचर्स:

बैटरी: 1020 mAh बैटरी
डिस्प्ले: 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
कैमरा: एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 MP रियर कैमरा और 0.3 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा
सिम स्लॉट: ड्यूल सिम
मैमोरी: 16MB इंटरनल मैमोरी के साथ 32GB तक एक्सपेंडेबल मैमोरी
रैम: 16MB

इस फोन के साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी और बैटरी समेत इन-बॉक्स एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

यह कुछ फीचर फोन्स थे जो ऑनलाइन सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आपको अपने बड़ों को फीचर फोन नहीं देना, तो ऑनलाइन 5000 से 7000 की रेंज में स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। लेकिन अगर आप फीचर फोन लेने का निर्णय लेते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी है।


फीचर फोन से आप ज्यादा उम्मीद ना करें। फीचर फोन और स्मार्टफोन में बड़ा अंतर होता है। स्मार्टफोन कंप्यूटर की तरह काम करते हैं। वहीं, फीचर फोन आधारभूत जरुरतों जैसे कालिंग, म्यूजिक सुनना, स्टोरेज को ही पूरा करेगा। इसमें बेसिक फीचर्स ही मौजूद होंगे।

फोन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें 

फीचर फोन लेने से पहले देख लें की आप किस स्क्रीन साइज का फोन लेना चाहते हैं । आमतौर पर बड़े-बुजुर्ग छोटी स्क्रीन के साथ सहज नहीं होते। इसी के साथ फीचर फोन में दूसरी बड़ी चीज बैटरी होती है। इसलिए ध्यान दें की अच्छी बैटरी वाले फीचर फोन का चयन करें। इस तरह के फोन्स की बैटरी दो से तीन दिन तक चल जाती है। इसके बाद जरुरी है आप देख लें की फोन का कीबोर्ड सुविधाजनक है की नहीं। उस पर टाइप करना आसान और आरामदायक होगा की नहीं। यह तीन बड़े बिंदु हैं जिन पर फीचर फोन लेने से पहले ध्यान देना जरुरी है। इसके आलावा आप अपनी जरुरतों के अनुसार फोन का चयन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्राई टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर 2जी नेटवर्क बंद करने के लिए डाल रहा दवाब: आइडिया

बीएसएनल के साथ साझेदारी में माइक्रोमैक्स पेश करेगा 2000 रुपये का फीचर फोन

दिल की धड़कने अब करेंगी आपका फोन अनलॉक, आई नई तकनीक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.