Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनल के साथ साझेदारी में माइक्रोमैक्स पेश करेगा 2000 रुपये का फीचर फोन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 03:01 PM (IST)

    आपको अगर जियोफोन इतना पसंद नहीं आया| तो आने वाले समय में बाजार में कम कीमत में फीचर फोन के अन्य विकल्प आने वाले हैं|

    बीएसएनल के साथ साझेदारी में माइक्रोमैक्स पेश करेगा 2000 रुपये का फीचर फोन

    नई दिल्ली(जेएनएन)। जियोफोन के बाद एयरटेल अपना फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है। इसके बाद अब माइक्रोमैक्स भी भारत वन के नाम से अपना एंट्री-लेवल 4G VoLTE फीचर फोन पेश करने जा रहा है। कंपनी यह फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की कीमत में पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल ने किया टाई-आप

    गुरुग्राम में आधारित हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने इस फीचर फोन को बीएसएनल के साथ स्पेशल टाई-अप के अंतर्गत पेश करेगी। इस फोन के साथ बीएसएनएल आकर्षक ऑफर्स पेश करेगी। फेस्टिव सीजन इस फोन को पेश करने का सही समय माना गया है। बीएसएनएल और माइक्रोमैक्स के बीच हुई यह पार्टनरशिप जियो को टक्कर दे सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल की पकड़ देश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूर इलाकों में भी है। इन क्षेत्रों में स्मार्टफोन्स से बजाय फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या ज्यादा है।

    क्या है कंपनी का कहना

    माइक्रोमैक्स के एक अधिकारी ने कहा की- ''हमारी योजना रिलायंस जियो की टक्कर में एक डिवाइस लाने की थी। फीचर फोन के लिए 500 मिलियन लोगों का बड़ा मार्किट है, जो फीचर फोन में एक से ज्यादा विकल्प की अपेक्षा करते होंगे।''
    अधिकारी के अनुसार- भारत वन में बड़ी स्क्रीन, अधिक बैटरी लाइफ और शार्प फोन कैमरा होगा।

    भारत की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ओवरऑल रैंकिंग में चौथे स्थान पर और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में टॉप 5 की लिस्ट में शुमार है। कंपनी इस प्रतिस्पर्धिक बाजार में बीएसएनएल के साथ फीचर फोन ला कर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
     

    यह भी पढ़ें:

    बीएसएनल के साथ साझेदारी में माइक्रोमैक्स पेश करेगा 2000 रुपये का फीचर फोन

    दिल की धड़कने अब करेंगी आपका फोन अनलॉक, आई नई तकनीक

    आपकी सोच से ज्यादा सुरक्षित होगी फेस आईडी अनलॉकिंग

     

    comedy show banner
    comedy show banner