Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में स्नैपडील ने खेला बड़ा दांव, मार्केटिंग पर करेगी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 03:17 PM (IST)

    ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील इस फेस्टिव सीजन में कंपनी की मार्केटिंग पर 200 करोड़ से ज्यादा खर्च करने जा रही है

    ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील इस फेस्टिव सीजन में कंपनी की मार्केटिंग पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है जिसके तहत कंपनी अगले 60 दिनों में कंपनी की मार्केटिंग का जबरदस्त अभियान चलाएगी। प्राप्त खबरों की मानें तो स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट कड़ी चुनौती दे रही है जिसके चलते ही स्नैपडील ने ये कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपडील की मार्केटिंग उपाध्यक्ष कनिका कालरा ने बताया कि इस अभियान के तहत टीवी, यूट्यूब, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के जरिए कंपनी की मार्केटिंग की जाएगी। इस अभियान को बिलबोर्ड आदि के जरिए भी अंजाम दिया जाएगा। कनिका कालरा के मुताबिक इस अभियान के चलते ग्राहकों का स्नैपडील पर विश्वास बढ़ेगा और उन्हें अपने अनुसार प्रोडेक्ट के चुनाव में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कनिका ने ये भी कहा कि दिवाली से फेस्टिव सीजन शुरु हो जाता है और कंपनी इसी अवसर का लाभ उठाएगी।

    अब ये तो जाहिर है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी ज्यादा पैसे खर्च कर रही है। अपने प्रतियोगियों से आगे निकलने के लिए स्नैपडील इस साल 200 करोड़ रुपये खर्च कर एक बड़ा दांव खेलने जा रही है।

    यह भी पढ़े,

    स्मार्टफोन के ओवरहीट होने से हैं परेशान तो हम लाएं हैं समाधान

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    एयरटेल और वोडाफोन ने शुरु की केवाइसी स्कीम, अब कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट होगी सिम

    comedy show banner
    comedy show banner