Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 11:30 AM (IST)

    ऑफर्स के इस सीजन में हम आपके लिए एक ऑफर खोज लाएं हैं। दरअसल, सैमसंग अपने एक स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है

    ऑफर्स के इस सीजन में हम आपके लिए एक ऑफर खोज लाएं हैं। दरअसल, सैमसंग अपने एक स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। SAMSUNG Galaxy J5-6 (New 2016 Edition) (Black, 16 GB) पर Flat 1300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 13290 रुपये है जो कि छूट के बाद 11990 रुपये हो गई है। इसके साथ ही इस फोन पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानि अगर आप अपने किसी भी पुराने हैंडसेट को इस फोन से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन पर Flat 1300 रुपये और एक्सचेंज 10000 रुपये के डिस्काउंट के अलावा एक और ऑफर है। अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त ऑफ मिलेगा। ये ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। ये ऑफर स्टॉक खत्म होने तक ही सीमित है।

    कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ?

    इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। फिर सर्च बार में SAMSUNG Galaxy J5-6 (New 2016 Edition) (Black, 16 GB) टाइप करना होगा। जो पहला आपके सामने आए उसे क्लिक कर दें। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

    इसके अलावा आप https://www.flipkart.com/samsung-galaxy-j5-6-new-2016-edition-black-16-gb/p/itmegmrnzqjcpfg9?pid=MOBEG4XWHJDWMQDF&srno=s_1_1&otracker=search&lid=LSTMOBEG4XWHJDWMQDF5XXSYL&qH=449adae72acc73cc इस लिंक पर भी जा सकते हैं।

    बात करें इसके फीचर्स की तो गैलेक्सी जे5(2016) में एस बाइक मोड दिया गया है। इसके अलावा 5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले दिया गया है। ये फओन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। इसकी 3100mAh की बैटरी है।

    नोट: ऑर्डर करने से पहले कृप्या नियम व कानून को ध्यान से पढ़ लें।

    लेखक: शिल्पा श्रीवास्तवा

    यह भी पढ़े,

    छप्परफाड़ ऑफर! ये कंपनी दे रही है देश के हर कोने में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग

    हर 10000 रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो दे रहा है ऑफर वाली फ्री 4जी सिम

    132जीबी स्टोरेज, 3जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा के इस फोन पर मिल रहा है 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट और कैशबैक

    comedy show banner
    comedy show banner