Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन के ओवरहीट होने से हैं परेशान तो हम लाएं हैं समाधान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 01:27 PM (IST)

    लगभग हर एंड्रायड स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या आती ही है ये आम बात हो गई है। इन समस्यों से निपटने के लिए या तो यूजर्स फोन को कुछ देर के लिए ऑफ कर देते हैं

    लगभग हर एंड्रायड स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या आती ही है, ये आम बात हो गई है। इन समस्यों से निपटने के लिए या तो यूजर्स फोन को कुछ देर के लिए ऑफ कर देते हैं या फिर सर्विस सेंटर की तरफ भागते हैं। कई बार समस्या ये भी सामने आई है कि फोन में इंटरनेट डाटा ऑन करने के बाद से फोन ज्यादा हीट होता है। वैसे तो फोन को कुछ देर ऑफ कर देना भी सही है लेकिन हर बार फोन को ऑफ करना परेशानी का हल नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे अगर आप अपने फोन का डाटा ऑन करते हैं तो आपका फोन ओवरहीट नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई एप्स का एकसाथ चलना:

    इंटरनेट डाटा ऑन करने के बाद आप ये भूल ही जाते हैं कि आपके फोन में कई बैकग्राउंड एप्स काम कर रही हैं। कुछ एप्स ऐसी भी होती हैं जो फोन को ऑन करते ही काम करना शुरु कर देती हैं। ऐसे में अगर आपको इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो उस दौरान आप अपने फोन की बाकी एप्स को बंद कर दें जिससे फोन पर थोड़ कम प्रेशर पड़ेगा और फोन ओवरहीट नहीं होगा।

    लगातार फोन पर load रहना:

    एंड्रायड फोन मल्टीफंक्शनिंग काम करने में माहिर हैं ये तो हम सभी जानते हैं। हर व्यक्ति कोे फोन पर वीडियो गेम खेलना, वीडियो देखना, गाने सुनना, मूवी देखना पसंद होता है बिना इसकी फिक्र किए की फोन कितनी देर से बिना रुके नॉनस्टॉप काम कर रहा है। इसी बीच अगर आप मोबाइल डाटा भी ऑन कर दें और ब्राउजिंग करने लगे तो फोन का ओवरहीट होना लाजमी है क्योंकि ब्राउजिंग करते समय कई साइट्स काफी हैवी होती हैं। ऐसी साइट्स को ब्राउज करते समय आपके फोन पर load पड़ता है। तो ध्यान रहे कि आप कुछ देर अपने फोन को आराम जरूर दें।

    हैवी स्ट्रीमिंग:

    ऑनलाइन वीडियो देखना या फिर गेम खेलना भी एक वजह हो सकती है फोन के ओवरहीटिंग की। लगातार ऑनलाइन वीडियो देखना और गेम खेलना फोन की सेहत के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकता है। वीडियो की स्ट्रीमिंग से लेकर वीडियो चलने तक फोन पर काफी load पड़ता है और यही उदाहरण हम गेमिंग के लिए दे सकते हैं। आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा गेमिंग में भी स्मार्टफोन पर काफी load पड़ता है। ऐसे में आप लगातार ऑनलाइन वीडियो और गेमिंग न ही करें तो बेहतर होगा।

    खराब बैटरी:

    अगर इन सब टिप्स को मानने के बाद भी आपका फोन ओवरहीट हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप अपने फोन की बैटरी को जांच लें। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके फोन की बैटरी पुरानी होने के चलते ओवरहीट करती है।

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    एयरटेल और वोडाफोन ने शुरु की केवाइसी स्कीम, अब कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट होगी सिम

    सैमसंग के 32 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी पर मिल रहा है 16500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner