स्नैपडील को हर महीने 3 करोड़ की बचत, जाने कैसे कर रहा ये कमाल
स्नैपडील हर महीने 3 करोड़ रुपए की बचत कर रही है। ऐसा कर्मचारियों की छटनी या प्रोडक्ट के दाम बढ़ाकर नहीं, बल्कि फ्रॉड को रोककर किया जा रहा है
नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील हर महीने 3 करोड़ रुपए की बचत कर रही है। ऐसा कर्मचारियों की छटनी या प्रोडक्ट के दाम बढ़ाकर नहीं, बल्कि फ्रॉड को रोककर किया जा रहा है| फर्जी विक्रेताओं से लेकर फेक यूजर एकाउंट की पहचान करने के लिए एक ऐसी प्रणाली अमल में लाई जा रही है जो संदेहजनक ट्रेंड्स का पता लगा सके। स्नैपडील काफी समय से सुरक्षा में और अधिक सुधार करने और पूरे तंत्र में पारदर्शिता लाने के लिए लागतार प्रयास कर रही है।
इन्हीं प्रयासों के चलते कंपनी 3 करोड़ रुपए प्रति महीना की बचत कर रही है। सोमवार को कंपनी ने अपनी ओर से जारी किए गए एक बयान में यह बात कही है। कंपनी ने बताया कि वह फर्जी ऑनलाइन लेनदेन को रोकने के लिए कई पहल पेश कर चुकी है, जिससे कंपनी को कॉस्ट सेविंग हो रही है। ग्राहकों की खरीदारी के पैटर्न को देखने हुए हमारा सिस्टम इस बात की पहचान करता है कि विक्रेता नकली सामान या मार्केट प्लेस में प्रमोशन का फायदा उठाने के लिए कीमतों में हेर-फेर तो नहीं कर रहा। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने कोरियर फ्रॉड्स को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे ओपन डिलिवरी, पैकेज की एक्सरे एग्जामिनेशन और क्वालिटी कंट्रोल प्रक्रिया के तहत रिटर्न की जाने वाले सामान का सत्यापन शामिल है।
कंपनी ने यह भी कहा कि फर्जी लेन-देन ई-कॉमर्स प्रणाली के लिए एक खतरा है। ऐसे में हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम धोखेबाजों से थोड़ा ज्यादा सजग और सतर्क रहकर काम करें और अपने ग्राहकों व विक्रेताओं को हमेशा सबसे सुरक्षित व विश्वसनीय अनुभव प्रदान कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।