सोनी Xperia XZs भारत में 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, 4 जीबी रैम से हो सकता है लैस
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेडएस 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सोनी भारत में 4 अप्रैल को अपना एक्सपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 2017 में पेश किया गया था। इसके साथ एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम, एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी लॉन्च किए गए थे। आपको बता दें कि सोनी एक्सपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन, एक्सजेड का ही छोटा वेरिएंट है। भारत में फोन की कीमत और उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
एक्सपीरिया एक्सजेडएस के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।