GST से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 13000 रुपये तक की कटौती
जीएसटी लागू होने से पहले कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमत में कटौती की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्री-जीएसटी सेल के तहत कई ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। इसी बीच कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने हैंडसेट्स की कीमत में कटौती की है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जून का महीने आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। सैमसंग, मोटोरोला से लेकर ओप्पो और वनप्लस तक स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने 2,000 रुपये से 13,000 रुपये तक की कटौती की है।
- Oppo F3 Plus:
इसे 30,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 2,190 रुपये घटा दी गई है जिसके बाद इसे 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Oneplus 3T:
इस फोन की कीमत 1,500 रुपये घटाई गई है। कटौती के बाद इसे 28,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- Asus Zenfone 3:
10,000 रुपये की कटौती के साथ इस फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- Samsung galaxy C9 Pro:
इसे 36,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 5,000 रुपये घटा दी गई है जिसके बाद इसे 31,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Google Pixel:
इस फोन की कीमत 13,000 रुपये घटाई गई है। कटौती के बाद इसे 44,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 57,000 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- Honor 6X:
2,000 रुपये की कटौती के साथ इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- LG G6:
इस फोन को 51,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत को 13,000 रुपये घटा दिया गया है। कटौती के बाद इसे 38,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
एंड्रायड के ये 5 बढ़िया फीचर्स iOS 11 में भी नहीं मिलेंगे
विंडोज कंप्यूटर से ऐसे पता करें अपना वाई फाई पासवर्ड
OnePlus 5 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, कैशबैक समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।