Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने डेवलप की नई बैटरी, मात्र 12 मिनट में होगी फुल चार्ज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Nov 2017 10:32 AM (IST)

    सैमसंग ने ग्रैफीन बॉल आधारित एक नई बैटरी डेवलप की है जो बैटरी क्षमता को 45 फीसद तक बढ़ा सकती है

    सैमसंग ने डेवलप की नई बैटरी, मात्र 12 मिनट में होगी फुल चार्ज

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एक नई बैटरी तकनीक का आविष्कार किया है। कंपनी ने कहा है कि यह बैटरी फोन को महज 12 मिनट में चार्ज कर सकती है। सैमसंग एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SAIT) ने बताया कि इस लीथियम आयन बैटरी को ग्रैफीन बॉल द्वारा बनाया गया है जो फोन फास्ट चार्ज करने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 फीसद तक बैटरी क्षमता में बढ़ोतरी:

    सैमसंग रिसर्चर्स ने एक नई तरह का बैटरी मैटेरियल बनाया है जिसका नाम graphene ball है। कंपनी के मुताबिक, यह नया मैटेरियल (ग्रैफीन बॉल) बैटरी क्षमता को 45 फीसद तक बढ़ा सकता है। साथ ही यह चार्जिंग समय को भी 5 गुना तक बढ़ाने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि लिथियम-आयन बैटरीज से तुलना की जाए तो ग्रैफीन बॉल आधारित बैटरीज ज्यादा कूलिंग देती हैं। साथ ही 60 डिग्री सेलसियस का तापमान भी मेनटेन रखती है।

    नेक्सट-जेनरेशन सेकेंडरी बैटरी मार्किट में हो सकता है इस्तेमाल:

    सैमसंग ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा कि ग्रैफीन बॉल बैटरी मैटेरियल को नेक्सट-जेनरेशन सेकेंडरी बैटरी मार्किट में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका उपयोग करने से स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक सभी को फायदा होगा। आपको बता दें कि इस बैटरी मैटेरियल को सैमसंग एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SAIT) के रिसर्चर्स, सैमसंग एसडीआई और सिओल नेशनल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ कैमिकल एंड बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग ने डेवलप किया है।

    SAIT ने अपने रिसर्च रिजल्ट को पब्लिश किया है जिसमें कहा गया है कि लिथियम रिचार्जेबल बैटरीज के लिए ग्रैफीन बॉल्स को फास्ट चार्जिंग और हाई वॉल्यूमेट्रिक एनर्जी डेनसिटी के साथ पेश किया गया है। SAIT ने यह भी कहा कि इसके लिए अमेरिका और कोरिया ने दो पेटेंट एप्लीकेशन्स दी हैँ।

    यह भी पढ़ें:

    आधार लिंक करने वाले इस मैसेज से रहें सावधान, पड़ सकते हैं मुश्किल में

    इन स्मार्टफोन पर आया एंड्रॉयड Oreo अपडेट, क्या आपका फोन है लिस्ट में

    Timeline: जानिए नेट न्यूट्रैलिटी का पूरा मामला, शुरू से अब तक 

    comedy show banner
    comedy show banner