Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार लिंक करने वाले इस मैसेज से रहें सावधान, पड़ सकते हैं मुश्किल में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Nov 2017 10:41 AM (IST)

    आधार लिंक करने को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, ऐसे में इससे सावधान रहने की जरुरत है

    आधार लिंक करने वाले इस मैसेज से रहें सावधान, पड़ सकते हैं मुश्किल में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आधार कार्ड को लिंक करने से संबंधित खबरों के बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में एसएमएस के जरिए अपनी LIC पॉलिसी को आधार से लिंक करने की बात कही जा रही है। वहीं, LIC ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई मैसेज नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी जानकारी न करें शेयर:

    इस मैसेज में पॉलिसी होल्डर की निजी जानकारी मांगी जाती है। कंपनी ने कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज के झांसे में न आएं और अपनी किसी भी निजी जानकारी को शेयर न करें। पॉलिसी होल्डर्स इस मामले में LIC ऑफिस में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। आपको बता दें कि अगर LIC की तरफ से मैसेज के जरिए आधार लिंक करने की कोई भी नोटिफिकेशन जारी की जाती तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाता।

    पॉलिसी लेने के लिए आधार नंबर देना जरुरी:

    ध्यान रहे अब से अगर कोई व्यक्ति नई पॉलिसी लेता है तो उसे आधार नंबर देना अनिवार्य है। इसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग सेकंड अमेंडमेंट रूल्स 2017 के तहत अनिवार्य किया गया है। आपको बता दें कि RBI ने आधार को बैंक अकाउंट्स से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था। इसी के बाद से IRDAI यानी इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है।

    वेबसाइट पर जाकर लिंक कर सकते हैं आधार:

    पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लिए होल्डर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से वो आधार को लिंक कर पाएंगे। इसके लिए पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार नंबर की जरूरत होगी। इन सभी जानकारियों को एंटर करने के बाद ओटीपी के जरिए वेरिफाई किया जाएगा। यह ओटीपी यूजर के आधार रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। यूजर्स इन्श्योरेंस कंपनी की ब्रांच में जाकर भी आधार को पॉलिसी से लिंक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Timeline: जानिए नेट न्यूट्रैलिटी का पूरा मामला, शुरू से अब तक

    फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 7 दिसंबर को लॉन्च होंगे शाओमी के दो स्मार्टफोन

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 डेस्कटॉप एप्स को मोबइल में भी कर पाएंगे इस्तेमाल


     

    comedy show banner
    comedy show banner