माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 डेस्कटॉप एप्स को मोबइल में भी कर पाएंगे इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसा फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिससे एक साथ काम में आने वाली एप्स का ग्रुप बनाया जा सकता है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज 10 की एप्स में टैब फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे एप्स (जिन पर एक साथ काम किया जा रहा है) का ग्रुप बनाया जा सकता है। विंडोज 10 के टेस्टर्स सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के नए फीचर Sets की टेस्टिंग करेंगे। इस टैब इंटीग्रेशन को सबसे पहले विंडोज 10 के स्पेशल यूनिवर्सल विंडोज एप्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे पूरी तरह से जारी करने से पहले कंपनी इस फीचर के बारे में ज्यादा से ज्यादा फीडबैक इक्ट्ठा करेगी।
जानें फीचर के बारे में:
Sets फीचर के जरिए एप्स का ग्रुप बनाया जा सकता है जिनपर एक साथ काम किया जा रहा हो। उदाहरण के तौर पर: अगर आप Word पर काम कर रहे हैं और आपको इंटरनेट से कोई रिसर्च डाटा लेना है। साथ ही किसी अन्य एप्स से नोट्स लेने हैं तो आप इन सभी का एक सिंगल विंडो में एक ग्रुप बना सकते हैं। इस फीचर को इस तरह बनाया गया है जिससे यूजर्स मोबाइल या पीसी पर दो या उससे ज्यादा टास्क्स का एक ग्रुप बना सकते हैं। इन्हें मोबाइल से पीसी और पीसी से मोबाइल में एक्सेस किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट इन टैब्स का स्टैंडर्ड डेस्कटॉप एप्स जैसे फाइल एक्सप्लोरर या नोटपैड में विस्तार करने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि ऑफिस एप का डेस्कटॉप वर्जन अगले वर्ष से इस नए फीचर को सपोर्ट करने लगेगा। इस फीचर को मोबाइल पर लाना डेवलपर्स के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि डेस्कटॉप पर एक साथ कई टैब्स के साथ काम करना फिर भी आसान है। लेकिन उतना ही काम मोबाइल पर करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।