Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टैबलेट बाजार में लेनोवो ने किया टॉप: CMR

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 10:30 AM (IST)

    स्मार्टफोन बिक्री के बाद अब टैबलेट बाजार को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि लेनोवो ने पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है

    भारतीय टैबलेट बाजार में लेनोवो ने किया टॉप: CMR

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय टैबलेट पीसी बाजार ने वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 4 फीसद सालाना की गिरावट दर्ज की है। वहीं, लेनोवो ने पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। इसके बाद लेनोवो का मार्किट शेयर 20.3 फीसद हो गया है। इस बात की जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म CMR ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे स्थान पर रहा एसर:

    यूनिट शिपमेंट के मामले में एसर कंपनी 16 फीसद मार्किट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही। CMR के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक, मौजूदा समय में कॉरपोरेट सेक्टर के अलावा सरकारी सेक्टर में भी टैबलेट के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है। अगर B2B सेल्स की बात की जाए तो इस मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र माना जा रहा है।

    नरिंदर कुमार ने यह भी बताया कि लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त में इस योजना के तहत लेनोवो ने अपने टैबलेट की बिक्री करने की योजना बनाई थी। आपको बता दें कि कंपनी के टैबलेट मॉडल टैब 3 (7 इंच डिस्प्ले) यूनिट ने शिपमेंट के मामले में पूरे टैबलेट बाजार में 13 फीसद मार्किट शेयर के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया।

    स्मार्टफोन बिक्री के मामले में शाओमी रहा टॉप पर:

    इसके अलावा हाल ही में आईडीसी की भी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें स्मार्टफोन बिक्री के बारे में बताया गया है। वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने टॉप 50 भारतीय शहरों में सबसे ज्यादा मार्किट शेयर हासिल किए हैं। शाओमी के बाद सैमसंग, लेनोवो, ओप्पो और वीवो का नाम है। यह डाटा इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट में सामने आया है। देश में कुल स्मार्टफोन बिक्री में 50 फीसद हिस्सेदारी इन्हीं 50 भारतीय शहरों की है।

    भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में टायर 1 शहरों को की वॉल्यूम ड्राइवर के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इन शहरों में 29 फीसद की लगातार वृद्धि देखी गई है। IDC ने यह भी बताया कि टायर 2 शहर (भोपाल, गुरुग्राम और जयपुर) सबसे तेजी से बढ़ते शहरों के तौर पर उभरे हैं। यहां पिछली तिमाही में 40 फीसद से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    हॉनर 7X और वनप्लस 5T की ओपन सेल शुरू, पढ़ें स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में

    8 जीबी रैम से लैस ये स्मार्टफोन्स कंप्यूटर को देते हैं टक्कर

    रिलायंस जियो ने एक बार फिर शुरू की JioPhone की बिक्री, 10 मिलियन यूनिट्स बेचने का लक्ष्य

     

    comedy show banner
    comedy show banner