हॉनर 7X और वनप्लस 5T की ओपन सेल शुरू, पढ़ें स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में
हॉनर 7X और वनप्लस 5T को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में आज हॉनर 7X और वनप्लस 5T बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हॉनर 7X की बिक्री के साथ ही फोन पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। वनप्लस 5T को 16 नवम्बर को लॉन्च किया गया था। भारत में यह फोन दो बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। घोषणा के समय वनप्लस 5T की भारत में ओपन सेल की तारिख 28 नवम्बर बताई गई थी। जैसा की बताया गया था वनप्लस 5T की सेल आज से 12 बजे से शुरू हो चुकी है।
जानते हैं दोनों हैंडसेट्स की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:
वनप्लस 5T:
वनप्लस का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। ड्यूल सिम इस फोन में एक फेस अनलॉक का नया फीचर जोड़ा गया है जो कि फिलहाल OnePlus 5 में मौजूद नहीं है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा।
कैमरा:
अगर कैमरा की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह वनप्लस 5 के मुकाबले काफी बेहतर है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इतना ही नहीं वनप्लस के इस नए मॉडल में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
वनप्लस 5T की कीमत:
6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले OnePlus 5T की भारत में कीमत 32,999 रुपये होगी। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। हालांकि ये दोनों ही वैरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे।
Honor 7X:
इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह फोन 2.36 गीगाहर्ट्ज किरीन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830 एमपी2 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है।
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 21 घंटे तक का टॉकटाइम और 22 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Honor 7X की कीमत:
यह फोन मिडनाइट ब्लैक, प्लैटेनियम गोल्ड और ऑरोरा ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन है। इसे चीन में 17 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, इसे जल्द ही अमेरिका, भारत और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।