Honor V10 और LG V30 जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन और कोरिया की दो कंपनियां हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की फोन निर्माता कंपनी हुआवे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने सब-ब्रैंड हॉनर के तहत नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो Honor V10 जनवरी 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में बेजल-लेस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी एलजी भी भारतीय बाजार में अपना V30 हैंडसेट पेश करेगी। इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
Honor V10:
बताया जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) क्षमता वाले चिपसेट के साथ आने वाला यह हॉनर का पहला स्मार्टफोन होगा। भारत से पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। खबरों की मानें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5.99 बेजल-लेस फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 होगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन ईएमयूआई 8.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
LG V30:
इस फोन को भारतीय मार्किट में 47,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 2880 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होने की उम्मीद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 16 और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3330 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो क्वालकॉम क्विकचार्ज 3.0 से लैस होगी। साथ ही इसमें बेहतर ऑडियो के लिए 32-बिट क्वाड DAC जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।