Move to Jagran APP

सैमसंग से हॉनर तक, दिसंबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको दिसंबर में लॉन्च होने वाले कुछ हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 04:59 PM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2017 10:08 AM (IST)
सैमसंग से हॉनर तक, दिसंबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन्स
सैमसंग से हॉनर तक, दिसंबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दिसंबर महीने में स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। कंपनियां यूजर्स के लिए बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस खबर में हम आपको 5 ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो दिसंबर में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें सैमसंग से लेकर माइक्रोमैक्स तक हैंडसेट्स मौजूद हैं।

loksabha election banner

Samsung Galaxy A5 (2018):

सैमसंग के गैलेक्सी ए5(2018) की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इसे 4 कलर वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसमें एक बिक्सबी बटन भी दिए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी इनफिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 एक्सिनोस 7885 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, फोन में 4 जीबी रैम भी दिए जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा।

Micromax Canvas Infinity Pro:

इस फोन को 12,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5.9 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 3250 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

Honor 7X:

इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह फोन 2.36 गीगाहर्ट्ज किरीन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830 एमपी2 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्क्रीन दी गई है।

Samsung Galaxy J7 Plus:

इसे 5.5 इंच के फुल एचडी सुपर Amoled डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज हेलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई होगी। कंपनी ने अपने इस फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और f/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ड्यूल कैमरा दिया है। ड्यूल रियर कैमरा के साथ-साथ कंपनी सेल्फी लवर्स को भी नहीं भूली। फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Mi6:

इसमें 5.15 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 दी गई होगी। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें:

ये 5 बदलाव बताते है की आपके फोन में है कुछ गड़बड़, जानिए

एप्पल लॉन्च करेगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आईफोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.