Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल लॉन्च करेगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आईफोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 02:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही कुछ ऐसे फोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनका डिस्प्ले फ्लेक्सिबल होगा

    एप्पल लॉन्च करेगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आईफोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने कुछ ही समय पहले आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन एक्स लॉन्च किए हैं। अब एप्पल अपने अगले फोल्डेबल आईफोन को लेकर चर्चा में है। खबरों की मानें तो इसे वर्ष 2021 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने अमेरिका के पेटेंट और ट्रेड ऑफिस में फोल्डेबल आईफोन के संबंध में पेटेंट एप्लिकेशन दी है। आपको बता दें कि यह कंपनी का ऐसा फोन होगा जिसे किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पेटेंट के बारे में:

    कंपनी ने जिस पेटेंट के लिए एप्लीकेशन दी है उसमें दिए गए डिजाइन के मुताबिक, नया फोन दो आईफोन को मिलाकर बनाया जाएगा। इस फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले की सिंगल शीट होगी। आपको बता दें कि इस पेटेंट में डिस्प्ले, एलसीडी, माइक्रोएलईडी आदि सभी फीचर्स के लिए आवेदन किया गया है।

    इससे पहले आई खबरों के मुताबिक कंपनी एलजी के साथ मिलकर फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि एप्पल ने एलजी डिस्प्ले की जल्द लॉन्च होने वाली प्रोडक्शन यूनिट में निवेश किया है जो कि वर्ष 2020 तक तैयार हो जाएगी। हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    एलजी और सैमसंग भी कर रही फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पर काम:

    आपको बता दें कि एलजी और सैमसंग कंपनियां भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन पर काम कर रही हैं। अगर सैमसंग की बात करें तो यह कंपनी अगले वर्ष आयोजित होने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक शो में गैलेक्सी एक्स नाम का एक फोन लॉन्च कर सकती है जिसका डिस्प्ले फोल्डेबल होगा। कंपनी ने वर्ष 2015 में मुड़ने वाले डिस्प्ले के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया था। इनके अलावा चाइनीज कंपनी ओप्पो भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि रोटेटिंग सेल्फी कैमरा से लैस होगा।

    यह भी पढ़ें:

    6GB रैम से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 14999 रुपये से शुरू

    पैनासोनिक और शाओमी इस हफ्ते लॉन्च करेंगे दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

    फोटोग्राफी में आजमा रहे हैं हाथ तो ये हैं बेस्ट एंट्री लेवल DSLR कैमरा

     

    comedy show banner
    comedy show banner