Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6GB रैम से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 14999 रुपये से शुरू

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 11:05 AM (IST)

    अगर आप ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको फोन के कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं

    6GB रैम से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 14999 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए रैम का अहम योगदान होता है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैंडसेट बनाते समय उसकी रैम पर काफी ध्यान देती हैं। फोन में जितनी ज्यादा रैम होगी फोन उतना ही तेजी से काम करेगा। इसी के चलते आजकल कई स्मार्टफोन्स में 6 जीबी तक रैम दी जा रही है। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 6 जीबी रैम से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolpad Cool Play 6:
    कीमत: 14,999 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी इन सेल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरे सेंसर के बारे में कंपनी ने फिलहाल नहीं बताया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Infinix Zero 5:
    कीमत: 17,999 रुपये

    इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.98 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ये एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वही, टेलिफोटो लेंस (एफ/2.6 अपर्चर) के साथ दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Oppo F3 Plus:
    कीमत: 22,990 रुपये

    इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी Ultra-Fast VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 रियर सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, ड्यूल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 16 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। साथ ही यह एंड्रायड मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    नवंबर 2017 के ये हैं बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू

    फोटोग्राफी में आजमा रहे हैं हाथ तो ये हैं बेस्ट एंट्री लेवल DSLR कैमरा

    फीचर और परफार्मेंस के मामले में खास हैं ये 5 हेडफोन, जानें कीमत

     

    comedy show banner
    comedy show banner