Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर 2017 के ये हैं बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 08:06 AM (IST)

    बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां जाने बेस्ट फोन्स के बारे में

    नवंबर 2017 के ये हैं बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में कंपनियों की ओर से हर रोज नए-नए डिवाइस पेश किए जा रहे हैं। वैसे तो सभी स्मार्टफोन में कुछ न कुछ खास फीचर्स मौजूद होते हैं लेकिन इनमें से एक बेहतरीन को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4A
    कीमत :
    6,999 रुपये

    फीचर्स: इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 3120mAh की बैटरी मौजूद है।

    Xiaomi Redmi Note 4
    कीमत:
    2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये
    3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये
    4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    Moto E4 Plus
    कीमत:
    9,999 रुपये

    फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    Panasonic Eluga Ray 700
    कीमत:
    9,999 रुपये

    फीचर्स: एलुगा रे 700 में 5.5 इंच एचडी आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। एलुगा रे 700 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलूगा रे 700 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Samsung Galaxy A9 Pro (2016)
    कीमत:
    22,900 रुपये

    फीचर्स: इसमें कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 4 मौजूद है। ये फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 22.5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 32.5 घंटे का टॉक टाइम देने का दावा करती है।

    यह भी पढ़ें:

    आपको बेहतर वीडियो कॉलिंग का अनुभव देंगी ये 5 एप्स

    व्हाट्सएप के इन फीचर्स को यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

    उबर ने वेब वर्जन समेत भारत में लॉन्च किए तीन नए फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner