Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैनासोनिक और शाओमी इस हफ्ते लॉन्च करेंगे दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 10:44 AM (IST)

    दमदार बैटरी समेत 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ पैनासोनिक नया हैंडसेट पेश करने की तैयारी में है

    पैनासोनिक और शाओमी इस हफ्ते लॉन्च करेंगे दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक 29 नवंबर को एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस वर्ष के अंत तक 20 फोन लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। इसके अलावा शाओमी 30 नवंबर को देश का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panasonic Eluga C:

    इस फोन में कंपनी का Arbo अस्सिटेंट इंटीग्रेटेड है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। यह फोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टीजर इमेज के मुताबिक, इसके रियर पैनल पर होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा। इस फोन के एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन से संबंधित कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले कंपनी ने Eluga A4 को 12,490 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन को 4000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया था।

    जानें शाओमी के नए स्मार्टफोन के बारे में:

    कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि वो 30 तारीख को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि यह फोन भारत में ही बनाया जाएगा। इस फोन के नाम की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमी 5ए होगा। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये है। अगर इसे लॉन्च किया जाता है तो इसमें 5 इंच डिस्प्ले के साथ 425 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    नवंबर 2017 के ये हैं बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू

    फोटोग्राफी में आजमा रहे हैं हाथ तो ये हैं बेस्ट एंट्री लेवल DSLR कैमरा

    फीचर और परफार्मेंस के मामले में खास हैं ये 5 हेडफोन, जानें कीमत

     

    comedy show banner
    comedy show banner