रिलायंस जियो ने एक बार फिर शुरू की JioPhone की बिक्री, 10 मिलियन यूनिट्स बेचने का लक्ष्य
अगर आउट ऑफ स्टॉक होने के चलते आप जियोफोन नहीं खरीद पाए थे तो आपके पास अब दूसरा मौका भी है, जानें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 4जी फीचर फोन JioPhone की बिक्री को दोबारा शुरू कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो ने ग्राहकों को एक मैसेज भेजना शुरू किया है जिसमें फोन को खरीदने का लिंक दिया गया है। इस लिंक में एक कोड दिया गया है जिसे ग्राहकों को अपने नजदीकी जियो आउटलेट पर दिखाना होगा। इस कोड से ही ग्राहक JioPhone खरीद पाएंगे।
10 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य:
बिक्री के पहले चरण में, जियो ने फीचर फोन की करीबन 6 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके बाद दूसरे चरण में कंपनी का लक्ष्य 10 मिलियन यूनिट्स की बिक्री करने का है। आपको बता दें कि पहले चरण में आउट ऑफ स्टॉक होने के चलते फोन कई ग्राहकों को नहीं मिल पाया था। JioPhone को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसी वर्ष जुलाई में लॉन्च किया था। इसे शून्य कीमत में पेश किया गया था। इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी जिसे 3 वर्ष बाद वापस कर दिया जाएगा। इस फोन को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 500 रुपये देने होंगे और बाकी के 1,000 रुपये डिलीवरी के समय देने होंगे।
JioPhone के फीचर्स:
यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।