आखिर सैमसंग ने खोज निकाला, क्या था Galaxy Note 7 के फटने के पीछे का कारण
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हुए ब्लास्ट्स का कारण कंपनी जल्द ही सार्वजनिक कर सकती है
नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सबसे लोकप्रिय प्रोडेक्ट गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने की जांच चल रही है। इसी बीच कंपनी के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि इस फोन के ब्लास्ट होने की सबसे बड़ी वजह फोन की बैटरी थी। कंपनी इस बात का खुलासा 23 जनवरी को अपनी चौथी तिमाही के आय परिणाम के साथ कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी प्रोडेक्टस को और ज्यादा सिक्योर बनाने के भी मापदंड जारी कर सकती है।
इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स जारी की गईं हैं, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने को लेकर की वजह फोन की बैटरी को बताया जा रहा है। एक नजर डालते हैं इन रिपोर्ट्स पर:
क्या है फोन में धमाके की वजह?
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में धमाके की मुख्य कारण बैटरी का डिजाइन और हार्डवेयर का प्लेसमेंट माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन में बैटरी का आकार छोटा कर दिया गया था। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया था, जिससे पेन को एडजस्ट किया जा सके। ऐसे में जब बैटरी गर्म होती थी, तो उसके फैलने की जगह नहीं होने पर वह फट जाती थी।
इस पूरे मामले पर एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय व्यक्त की थी।
क्या है एक्सपर्ट्स का कहना?
एक्सपर्ट्स की मानें तो बैटरी को फैलने के लिए कम से कम 10 फीसदी की जगह चाहिए होती है। जो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को नहीं मिल पाई। जिस वजह से फोन ब्लास्ट हुए।
आपको बता दें कि बैटरी चार्जिंग के दौरान इस फोन की बैटरी फटने व धमाकों की कई शिकायतें सामने आई हैं। सुरक्षा के चलते सैमसंग ने दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी है और 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स को वापस मंगवा लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।