Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J2 Ace स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:30 AM (IST)

    सैमसंग ने जे सीरीज के तहत 8490 रुपये में गैलेक्सी जे2 ऐस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

    सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J2 Ace स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग ने जे सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Galaxy J2 Ace की कीमत 8,490 रुपये है। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, जनवरी के पहले हफ्ते में कंपनी ने Galaxy J1 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 6,890 रुपये है। यह दोनों ही फोन खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिए गया है। Galaxy J1 4G को गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy J2 Ace के फीचर्स:

    इस फोन में 5 इंच का क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy J2 Ace एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Samsung Galaxy J1 4G के फीचर्स:

    इसमें 4.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम एससी7727एसई क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली 400 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिसपर टचविज यूआई की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 2050 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 3जी पर 12 घंटे का टॉकटाइम और 39 घंटों का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।